August 2021 ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

Madhuri Ki Rasoi Se

शाही पुलाव —: आज हम शाही पुलाव बना रहे है । नाम से ही लगता है बहुत ही शाही व्यंजन है. राजा, महाराजाओ के जमाने का । राजसी लोगो को अधिकतर हर व्यंजन में काजू किशमिश और भी ड्रायफ्रूट्स पसंद आते थे इसी कारण इस पुलाव को हम शाही पुलाव भी कहते है

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Teej Special Recipe – Chocolate Gujiya "चॉकलेट गुजिया" – माधुरी की रसोई

 

नमस्कार दोस्तों

आप सब जानते ही होगे की हरतालिका तीज आने वाली है और पकवानों की लिस्ट भी बन रही होगी की क्या क्या बनाया जाए जिसमे से एक तो सब की फेवरेट है गुजिया।

chocolate gujiya
chocolate gujiya

त्यौहारों में हम मिठाइयां तो बहुत सारी बनाते है लेकिन गुजिया की बात ही कुछ अलग है।ये हमारी परम्परागत मिठाई है। आज के दौर में कई प्रकार की मिठाईयां मार्केट में भी आने लगी है। घर में भी हम उसी प्रकार की मिठाईयां बनाते है। जैसे— बेसन के लड्डू,बेसन की बर्फी, मूंग दाल का हलवा ,बालूशाही,चावल की खीर, गुड़ की खीर ।लेकिन गुजिया हमारी पुरानी एवम् परम्परागत मिठाई है।

त्यौहारों के अवसर पर हम मावा (खोवा)की गुजिया बनाते है। जो आमतौर पर किसी त्यौहार अथवा किसी खास मौके पर बनाई जाती है।  यह बच्चों और बड़ों सभी को भाती है। यह बनाने में काफी आसान है और तैयार होने के बाद बिना फ्रिज के कई दिनों तक रख कर उपयोग में लाई जा सकती है। लेकिन आज हम आपको  कुछ अलग तरह की गुजिया बनाना बताएंगे,जिसका नाम है चॉकलेट गुजिया l 


चॉकलेट गुजिया बनाने की सामग्री—

* 500 ग्राम मैदा

* 500 ग्राम मावा(खोवा)

* 2 बड़े चम्मच घी

* 500 ग्राम शक्कर

* 25 ग्राम काजू

* 25 ग्राम किशमिश

* 25 ग्राम नारियल का चूरा

* 2 छोटे चम्मच इलायची पावडर

* 2 बड़े चम्मच कोको पावडर

* 1 छोटा चॉकलेट कंपाउंड


चॉकलेट गुजिया बनाने की विधि— 

   सबसे पहले मैदे को छान ले।अब मैदे मे 2 चममच घी डाले और पानी से गुथ ले ।इसे 10/15 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दे।



चॉकलेट गुजिया का मसाला —

 मावा(खोवा)को अच्छे से मसल ले ।अब कड़ाई में डालकर हल्का ब्राउन होने तक सेके।ठंडा होने पर उसमे कोको पावडर, शक्कर , काजू, किशमिश,नारियल चूरा और इलायची पावडर मिला के अच्छे से mix कर ले । यह मिश्रण भरने के लिए तैयार है।

gujiya mixar
gujiya masala

चॉकलेट गुजिया में मिश्रण भरने की विधि

           अब गूथे हुए मैदे की छोटी छोटी लोइयां बनाए एवं छोटी छोटी चपाती बेले ,अब चपाती में एक चम्मच तैयार किया हुआ मावा(खोवा)का मिश्रण भरे और गुजिया के आकार में मोड़ दे। किनारो को पानी लगाकर अच्छी तरह से दबा दे।ताकि गुजिया खुले नहीं। इसी तरह सभी गुजिया को बना ले ।

gujiya
gujiya

जब सारी गुजिया बन जाए ,तब  गैस पर घी या तेल गरम करने रखे जब घी या तेल गरम हो जाए ,तब गुजिया डाल कर कम आंच पर हल्की ब्राउन होने तक तले।सारी गुजिया को इसी तरह तल ले।

gujiya
gujiya

अब चॉकलेट कंपाउंड को किसी बर्तन में डाल के कम आंच में पिघला ले और अच्छे से फेट ले ।अब चॉकलेट के पेस्ट को ब्रस की सहायता से सारी गुजियों पे लगा ले और थोड़ी देर के लिए गुजियों को किसी पेपर में फैलाकर रख दे ।

chocolate gujiya
chocolate gujiya

जब गुजिया के ऊपर की चॉकलेट set हो जाए तब  इसे किसी सील पैक डिब्बे में भर के रख दे।

लीजिए आप की चॉकलेट गुजिया बन के तैयार है।

 आप से चॉकलेट का पेस्ट बनाते नही जम  रहा हो तो आप हमारे ब्लॉग में जा के  भी देख सकते है या इसे क्लिक कर के देख ले

                             👇👇   

                               चॉकलेट      

टिप

* गुजिया में आप अपने स्वादानुसार मावा(खोवा)और शक्कर मिला सकते है

* जब आप मैदा गूंध रहे हो तो ध्यान से उसमे घी जरूर डाले नही तो गुजिया ठोस बन सकते है।

* गुजिया हमेशा मीडियम आंच पे ही सेके


चमकदार त्वचा पाने के घरेलू उपाय—

* एक केले को मसल लें, थोड़ा दूध मिला कर पेस्ट जैसा बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 


* एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से त्वचा कोमल, चिकनी और चमकदार हो जाएगी।

* एक चम्मच अखरोट का पाउडर, एक चम्मच शहद व एक चम्मच नीबू के रस को मिला कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

* चेहरे पर 1 टुकड़ा पका पपीता मलें।कुछ देर बाद धो लें। त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाएंगी और साफसुथरी चमकदार त्वचा मिलेगी।

* दो चम्मच हल्दी में दो चम्मच संतरे का रस मिला कर चेहरे और गर्दन पर मलें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

* एक केले में शहद और नीबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन व हाथ-पैरों पर लगाएं। आधा घंटे बाद पानी से धो लें। फर्क स्वयं महसूस करे।

* आधा कप चीनी में 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस मिलाएं। स्नान करते समय शरीर और चेहरे पर इस मिश्रण से धीरे-धीरे स्क्रब करे।


आप को अगर से और भी Beauty tips जानना हो तो आप हमारे इस link को क्लिक कीजिए👇👇

                        

        https://youtu.be/adjZHlt7FP4     

                        !!! धन्यवाद् !!!

Share:

श्री कृष्ण जन्माष्टमी में नंदलाल लड्डू गोपाल कान्हा जी को क्या और कैसे भोग लगाए—माधुरी की रसोई

 सभी मेरे दोस्तो को नमस्कार

जैसा की आप जानते है की श्री कृष्ण जन्माष्टमी आ रही है और सभी लोग सोच भी रहे होगे की भगवान के लिए क्या भोग बनाए तो चलिए हम आप को बताते है।


जन्माष्टमी के दिन गोपाला को कई तरह की चीजों का भोग लगाया जाता है। गोपाला को सभी चीजे पसंद भी है लेकिन कोई एक खास ,उनके पसंद का बनाना चाहिए और उन्हें भोग लगाना चाहिए , अगर आप सोच रही हैं कि ऐसा क्या है जो गोपाला को बहुत पसंद है धनिया की पंजीरी  
Coriander powder
Dhaniya power

 भगवान श्री कृष्ण की पसंदीदा भोग में से एक

तो चलिए आप को धनिया कि पंजीरी बनाना बताते है


पंजीरी बनाने के लिए सामग्री

2कप धनिया पाउडर (बारीक पिसा हुआ)

100 ग्राम घी

1 कप शक्कर

1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

1/2 कप बारीक कटे हुए मिक्स ड्राईफुड


पंजीरी बनाने की विधि- 

सबसे पहले धनिया पाउडर को छन्नी से छान ले। अब कढ़ाई में घी डालिए। घी के गर्म होते ही उसमें धनिया पावडर डाल दें।

 गैस की flaim को कम ही रखते हुए धनिया पावडर को लगातार चम्मच की सहायता से चलाते रहिए। जब धनिया पावडर हल्का ब्राउन हो जाए और उसने से हल्कीखुशबू आने लगे तब आप गैस को बंद कर दीजिए। और थोड़ा ठंडा होने दे। 







 उसके बाद उसमे शक्कर, इलायची पावडर और ड्राईफूड डाल के अच्छे से मिला ले।


आप की पंजीरी बन के तैयार है

टिप

* जब आप आटे को भून रही हो तब गैस की कम ही आंच रखे ,नही तो धनिया पाउडर जलने लगेगा

*आप चाहे तो शक्कर की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते है ,अपने स्वादानुसार

*आप चाहे तो शक्कर को पीस के भी मिला सकते है

                धन्यवाद






Share:

राखी स्पेशल -पनीर बर्फी घर में ही बाजार जैसा टेस्ट पाये- माधुरी की रसोई

                                       राखी special recipe  

  सबसे पहले तो सभी को मेरा नमस्कार 🙏, And thank you so much  मेरी रेसिपीज को पढ़ने के लिए।

  आज आप के लिए हम राखी special में ले के आये है कुछ new dishes, 
राखी आने वाली है और सभी के घरों में तैयारियां भी शुरू हो चुकी होगी,और बहने सोच रही होगी कि इस राखी में अपने भाइयों के लिए क्या special  मिठाइयां बनाई जाए ,क्योंकि लड्डू ,गुझिया ,पूरनपोली, मैसूरपाक , राजभोग, बालूशाही, काजुक़तली आदि तो हमेशा त्योहारों में बनता ही रहता है।तो चलिए हम सभी बहनों की  tension को खत्म करते है ,और आज की राखी special मिठाई बताते है।और हमारी रेसिपी  का नाम है पनीर बर्फी |

 
paneer burfi
paneer burfi

पनीर बर्फी बनाने के लिए सामग्री:-
  • 500 ग्राम पनीर
  • 250 ग्राम मिल्‍क पाउडर(दूध पावडर)
  • 250 ग्राम शक्कर
  • 50 ग्राम इलायची
  •  1कप मिक्स ड्राईफ्रूट

  • पनीर बर्फी बनाने की विधि:-


सबसे पहले आप पनीर को करीब 10-15मिनट तक गुनगुने पानी मे डुबो के रख दे,जिससे पनीर soft  हो जाएगा ,अब पनीर को पानी से निकाल कर अच्‍छी तरह से मसल लें और चिकना कर लें। आप चाहे तो इसे mixar से भी  grand   कर सकती है ।

paneer
paneer

milk powder
milk powder


अब पनीर को एक मोटी तली वाली कढ़ाई में डालें और धीमी आंच पर भुने। 

paneer ki barfi kaise banaenऔर तब  तक भूनते रहे जब तक की पनीर दानेदार न हो जाए। पनीर को जब आप भूनना  start करेंगे ,तब उसमें से पानी निकलेगा जैसे जैसे पनीर का पानी सूखते जाएगा पनीर घी छोड़ते जाएगा

ilaichi
ilaichi

जब पनीर घी छोड़ने  लगे तो उसमें  पिसी हुई शक्कर ,
मिल्‍क पाउडर,इलायची पावडर(इलायची को छील कर उसके दानो का पावडर बना ले)और ड्राईफ्रूट(बारीक कटे हुए)डाल दे
 

sugar
sugar

अब मिश्रण को अच्‍छी तरह से mix करते हुए चलाये। जब आपको लगे कि सारी सामग्री अच्छे से mix हो गयी है तब आप गैस को बंद कर दे।
इसके बाद आप पनीर के मिश्रण को सेट करने के लिए एक ट्रे ले और उसमें सारा मिश्रण डाल के चम्मच की सहायता से अच्छे से फैला दे ,और उसके ऊपर बचे हुए ड्राईफ्रूट के टुकड़ो को डाल कर के हल्के हल्के हाथो से दबा दे
इसके बाद आप करीबन 15-20 मिनट के लिए पनीर की बर्फी को सेट होने के लिए फ्रिज में रख दे। उसके बाद आप इसे अपने मनचाहे आकार में काट सकती है।
लीजिये आपकी पनीर की बर्फी बन के तैयार है
बहनो आप भी खाइये और राखी बांधने के बाद अपने भाईयों को भी खिलाइये।😊

paneer burfi
paneer burfi


 टिप:-
* आप जब भी कोई मिठाई बनाते हो तो  हमेशा गैस को मीडियम आंच पे ही रखे क्योंकि मीठी  चीज हमेशा जल्दी चिपकती है (फिर आपकी वाणी ही क्यों न हो😋)

*आप शक्कर को अपने स्वादानुसार डाल के मीठा कम या ज्यादा कर सकते हैं।(अपने व्यवहार की तरह😊
*आप सेट किये हुए मिश्रण को कुकीज़ कटर से भी काट सकते है  जैसे हार्ड ,स्टार या और भी दूसरे डिजाइन के।

राखी स्पेशल रेसिपीज में और भी हम आप को new-new  डिशेज आगे बताते रहेंगे।
 इसके लिए आप को मेरे ब्लॉग को continue  ध्यान से पढ़ना पड़ेगा।और पढ़ना ही क्यों बनाने की कोशिश भी करियेगा ।

                                                   !!!धन्यवाद!!!

आप beauty टिप्स जानना चाहते है तो हमारे इस लिंक को क्लिक करे

https://youtu.be/adjZHlt7FP4








Share:

बेसन के लड्डू (besan ladoo )बनाने का सबसे आसान तरीका सिखिये माधुरी की रसोई में......

                                                             बेसन के लड्डू

 आज हम आप के लिए लेके आये है बेसन के लड्डू बनाने की रेसिपी ,जो बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होते है।जिसने इस लड्डूओ को एक बार खा लिया, उसे बार बार खाने की इच्छा होगी | आप ने कई प्रकार के लड्डू खाये भी होंगे जैसे ड्राई फ्रूट के लड्डू, मेथी के लड्डू, नारियल के लड्डू आदिपर बेसन के लड्डू की बात ही अलग है तो चलिए आप को बताते है कि बेसन के लड्डू कैसे बनाते है

Besan ladoo
Besan ke ladoo

बेसन के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

500 ग्राम बेसन

500 ग्राम शक्कर(चीनी)

300 ग्राम घी

1/2कप इलायची पावडर

1कप ड्राईफूड - काजू ,बादाम,पिस्ता(बारीक कटे हुए )


Ghee
Ghee

Besan
Besan

बेसन के लड्डू बनाने की विधि 

सबसे पहले हम किसी बड़े बर्तन में बेसन को अच्छे से छान लेते है।अब गैस पे कढ़ाई रख कर उसमें घी डाल कर गरम कर लेते है और अब उसमें बेसन डाल के मीडियम आँच पे हल्का ब्राउन होने तक भुन लेते है बेसन को continue  चलाते रहना पड़ता है नही तो बेसन कढ़ाई के तले में चिपकेगा और  बेसन का कलर काला होने लगेगा ।जब बेसन ब्राउन होने लगे और उसमे से भीनी-भीनी खुशबू आने लगे तब हम गैस को बंद कर देते है 

अब हम शक्कर(चीनी)को मिक्सर की सहायता से पीस लेते है

Sugar
शक्कर

Ilaychi
इलायची

जब भुना हुआ बेसन हल्का ठंडा हो जाता है तब उसमें हम पिसी शक्कर, इलायची पावडर और ड्राईफूट के बारीक किये टुकड़े मिला देते है और हाथों से सभी सामग्री को अच्छे से mix कर लेते है 

अब थोड़ा थोड़ा मिक्चर हाथो में लेकर उसके गोल गोल लड्डू बना लेते है

लीजिये बेसन के लड्डू बन के तैयार है।

Besan ladoo
बेसन के लड्डू

टिप-

* बेसन को भूनते समय गैस की आंच मीडियम ही रखे, तेज आंच में बेसन जलने का ज्यादा खतरा रहता है


* घी की quantity थोड़ी ज्यादा ही रखे ।क्योंकि बेसन में थोड़ा ज्यादा ही घी लगता है

* जब आप शक्कर को पिसे तब उसी में इलाइची के दाने डाल दे ,ऐसा करने से इलायची के दाने शक्कर के साथ अच्छे से पिस जाते है।


                           !!!धन्यवाद!!!



Share:

Pineapple raita-अनानास का रायता-माधुरी की रसोई

                                                       पाइनएप्पल(अनानास) का रायता

एक बार फिर हम आप सब के लिए एक नई रेसिपी लेकर आये है।आप सब ने रायता तो कई प्रकार का खाया होगा जैसे- सिंपल रायता,बूंदी का रायता ,खीरे का रायता।लेकिन आज हम बहुत ही अलग रायता बनायेगे, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है वही गर्मियों में ठंडक देता है तो चलिए हम बना रहे है पाइनएप्पल(अनानास ) का रायता।


pineapple raita
pineapple raita



पाइनएप्पल(अनानास) का रायता बनाने के लिए सामग्री-

1 कप छोटे-छोटे टुकड़े में कटा पाइनएप्पल(अनानास)
500 ग्राम दही
1 छोटा चम्मच काला नमक
1छोटा चम्मच जीरा पावडर
2छोटे चम्मच शक्कर
बारीक कटा धनिया

पाइनएप्पल का रायता बनाने की विधि-

सबसे पहले हम दही लेंगे,उसे अच्छे से फैट लेंगे (दही ज्यादा गाड़ा या पतला नही हो मीडियम रहना चाहिए) अब फैटे हुए दही में काला नमक,जीरा पावडर,शक्कर डाल के अच्छे से मिला ले ।अब इसमें कटे हुए पाइनएप्पल के टुकड़े मिला ले। 
 
pineapple pieces
pineapple pieces

pineapple
pineapple 


 ऊपर से बारीक कटी हुई हरी धनिया डाल दे।
लीजिये बन गया पाइनएप्पल का रायता
इसे फ्रिज में कुछ देर के लिए ठंडा होने रख दे ।जब रायता ठंडा हो जाये तब आप भी खाइये और सभी को खिलाइये।

pineapple raita
pineapple raita

टिप-
* आप चाहे तो मीठा अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है।
* आप रायते में मिर्च खाना पसंद करते है तो अपने स्वादानुसार डाल सकते है।

                                              धन्यवाद




Share:

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.