2017 ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

Madhuri Ki Rasoi Se

शाही पुलाव —: आज हम शाही पुलाव बना रहे है । नाम से ही लगता है बहुत ही शाही व्यंजन है. राजा, महाराजाओ के जमाने का । राजसी लोगो को अधिकतर हर व्यंजन में काजू किशमिश और भी ड्रायफ्रूट्स पसंद आते थे इसी कारण इस पुलाव को हम शाही पुलाव भी कहते है

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

सोंठ के लड्डू - Sonth Laddu Recipe, Saunth ke Laddu by madhuri

सोंठ के लडडू

सोंठ के लड्डू पारम्परिक लड्डू हैं जो जच्चा की डिलीवरी के बाद औरतों को खिलाया जाता है क्योंकि इस वक़्त यह बहुत  ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा सोंठ के लड्डू को सर्दी के मौसम में भी बनाया जाता है। क्योंकि सोंठ के लड्डू बहुत ही गरम होते है।और सर्दी में खाने से बहुत फायदा भी करते है। आप ने बहुत प्रकार के लड्डू खाए होंगे जैसे— बेसन के लडडू, मावा के लड्डू और दूसरे प्रकार के भी।

Dry ginger laddu recipe
सोंठ के लड्डू


सोंठ के लडडू को हाथ,पैर और कमर दर्द में भी औषधि के रूप में खाया जाता है, इससे दर्द में काफी आराम मिलता है।

सोंठ के लडडू बनाने के लिए सामग्री—


1.  50 ग्राम सोंठ
2 . 500 ग्राम गुड़
3. 1 सूखा नारियल किसा हुआ
4. 200 ग्राम घी
5. 1 कप काजू
6. 1 कप बादाम
7.  1 कप किशमिश
8.  1 कप छुहारा( खारिक)
9. 10—12 पिस्ता
10. 1/2कप गोंद

ड्रायफ्रूट



सोंठ के लडडू बनाने के लिए सामग्री को तैयार करे —

सोंठ को मिक्सर में बारीक पीसकर पावडर बना लीजिए। सूखे नारियल को किस ले। गोंद को छोटे–छोटे टुकड़ों में काट लीजिए , बादाम काजू और पिस्ता को मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लीजिए।
      अब कढ़ाई में थोड़ा सा घी गरम करें और उसमे गोंद के कटे हुए टुकड़े डालकर मीडियम आंच पर भूनें, गोंद को भूनने से वह फूल कर  3 से 4 गुना हो जाता है । अब भूने हुए गोंद को कढ़ाई से निकालकर प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दे।जब गोंद ठंडा हो जाए तो उसे मिक्सर में पीस ले ।
      अब गुड़ के भी बारीक—बारीक टुकड़े कर लीजिए या उसे किसी बड़े छेद वाली किसनी से किस लीजिए । 
सोंठ



सोंठ के लडडू बनाने की विधि —

सबसे पहले सोंठ के पावडर को किसी बड़े बर्तन में रखें ।अब उसमे सूखे नारियल का किस,बादाम,काजू , पिस्ते का दरदरा किया हुआ चूरा और किशमिश को अच्छे से मिला दीजिए ,अब उसमे किसा हुआ या टुकड़ा किया हुआ गुड़ मिलाइए । और घी भी डाल दीजिए ।अब सारे मिश्रण को दोनों हाथों से अच्छे से मिलाइए। मिश्रण को मिलाने के बाद थोड़ा सा मिश्रण हाथ में उठाइए और दबा— दबा कर गोल लड्डू बना लीजिए । सोंठ के लड्डुओं को थोड़ा छोटा छोटा ही बनाइए।इसी प्रकार सारे मिश्रण से लड्डू बना लीजिए।

लड्डू को थोड़े देर तक खुला ही  रहने दीजिए, उसके बाद किसी एयरटाइट डिब्बे में भर दीजिए। आप सोंठ के लड्डू को डेढ़ से दो महीनों तक खा सकते हैं । ये जल्दी खराब भी नहीं होते।


टिप—

   

 1. सोंठ के लड्डू को मावा मिलाकर भी बनाया जाता है, लेकिन मावा मिलाने से लड्डू ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाते,जल्दी खराब हो जाते है ।

2. अगर आप गुड़ नहीं खाते तो आप गुड़ की जगह शक्कर को पीस  के भी डाल सकते हैं ।

===============================================================

  • सर्दी के मौसम में सुंदर बने रहने के लिए ब्यूटी टिप्स —      

  •  सर्दियों के मौसम में साबुन से चेहरा न धोएं. इससे चेहरे  का रूखापन बढ़ जाता है. कोई भी अच्छा सा फेसवास लेके उसी से चेहरा धोएं
  •  चेहरा धोने के बाद किसी अच्छी कंपनी का क्रीम लगाए। जिससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी ।
  •  सर्दियों में अधिकतर शिकायत रहती है होंठों की । क्युकी सर्दियों में  सबसे ज्यादा होठ ही फटते है । इसलिए आप जब भी अपना चेहरा धोने उसके बाद होठ पर वैसलीन लगाना ना भूले ।जिससे आप के होठ कोमल बने रहेंगे ।
  •  रात को सोने से पहले अपने हाथो व पैरों में नारियल,सरसो या जैतून के तेल से जरूर मालिश करे,इससे आप के हाथ व पैर मुलायम बने रहेंगे।
  •  सर्दियों में सूखे मेवे एवं मूंगफलियों का सेवन त्वचा को चमक प्रदान करता है.

                               धन्यवाद्

Share:

मक्की की रोटी (makki ki roti recipe) - madhuri ki rasoi

मक्की की रोटी

आज हम मक्के के आटे की  रोटी  बनायेगे ।ये गर्म तासीर की होती है । इसलिए  ठंड में इसे खाया जाता है। सेहत के लिए  बहुत ही फायदमंद रहती है । 

यह पंजाब  की  बेहद ही खास डिस है। क्युकी वहा ठंड भी बहुत रहती है।और इस प्रकार के खाने  से शरीर को  काफी हद तक गरमाहट मिलती हैं।शाम के खाने में यदि मक्के के आटे की रोटीऔर सरसों का साग हो तो खाने का अपना ही मजा है. मक्के की रोटी  खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है ।

Sarso ka saag and makke ki roti
सरसो का साग और मक्के की रोटी

मक्के के आटे की रोटी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री - 

1. 2 कप मक्के का आटा

2. 1/2 कप गर्म पानी ( आटा गूंथने के लिए ) 

3. नमक स्वादानुसार 

4. घी

 मक्के के आटे की रोटी बनाने की विधि

मक्के के आटे को  छन्नी  से एक बर्तन में अच्छे से छान लें. बिलकुल रोटी बनाने से पहले, आटे में नमक डालें और गरम पानी की सहायता से आटे को गूथ लें, आटे को 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि आटा अच्छे से फूल जाए .
Corn flour
मक्के का आटा
गैस पर तवा रख कर गरम  कर लीजिए. अब गूथे हुए आटे से थोड़ा सा आटा लेकर हथेली से अच्छी तरह मुलायम कीजिये, जब आटा मुलायम हो जाय तब उसमें से थोड़ा सा आटा उठा कर लोई बनाइये. और लोई को हथेली से दबा कर थोड़ा बड़ा कर लीजिए।
अब रोटी को गरम तवे पर डालिये, और निचली तरफ से सिकने के बाद  चमेटे से रोटी को पलट दीजिये. जब रोटी दूसरी ओर से भी अच्छी तरह सिक जाय, तब चमेटे की सहायता से उठा कर गैस पर धीमी आंच पर घुमा घुमा कर दोनों ओर से ब्राउन होने तक सेकिये ।
जब रोटी अच्छे से सिक जाए तब उसमे मक्खन या घी लगाइए और गरमा गरम परोसिए . आप की मक्के की रोटी तैयार है ।
Corn flour chapati
मक्के की रोटी
मक्के की रोटी का सरसों का साग  के साथ खाने का अलग ही मजा है. आप मक्के की रोटी को अपनी किसी भी मन पसन्द सब्जी के साथ भी  खा सकते हैं. जैसे— छोले की सब्जी,पनीर की सब्जी । अगर आप को सरसो का साग बनना नहीं आता हो तो सरसो का साग बनाने की विधि को यहां क्लिक करें

टिप

 1. मक्के की रोटी सिर्फ मक्‍के के आटे से बनाई जाती है, लेकिन यह जल्दी टूट जाती है, इसलिए आप चाहे तो मक्के के आटे में  थोड़ा सा गेहूं का आटा, चावल का आटा या  बेसन मिला लें. रोटी आसानी से बन जाएगी.

2. आप चाहे तो मक्के के आटे में अपने पसंद के हिसाब से मसाला भी डाल सकते हो।

कुकरी टिप्स—

1. सब्जियों को हमेशा धो कर ही काटे।बाद में धोने से सब्जियों के विटामिन और खनिज नष्ट हो जाते है।
2.  आटे के चोकर को अलग ना करे।आटे को चोकर के साथ ही गूथे।यह कई बीमारियों से आप को काफी हद तक दूर रखेगा।
3. दूध से आटा गूंथ कर पराठा बनाए,अधिक खस्ता और स्वादिष्ट बनेंगे ।

            !!!धन्यवाद!!!

Share:

सरसों का साग - sarson ka saag hindi recipe - madhuri ki rasoi

सरसो का साग 
ठंड का मौसम आ गया है। और ऎसै में तो  हमारे शरीर को  गर्म रखने की जरूरत है । इसलिए सरसों का साग बनायेगे ।खाने में बहुत ही लाज़वाब होती हैं।और गर्म भी होती हैं। यह पंजाब की एक खास  डिश है, जिसे वहां पर हर कोई बड़े प्‍यार से खाता है। गरमा-गरम सरसों का साग और घी लगी  हुईं रोटियां खाने का मज़ा ही है। इसलिए आज हम आपको पंजाबी सरसों का साग बनाने की विधी बताएगें जिसे आप खुद घर में आसानी से बना सकते हैं। वैसे ठंड के दिनों में छोले भटूरे और पाव भाजी खाने का भी   अपना ही मजा है।

 
Sarson ka Saag recipe

सरसो का साग


सरसो का साग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1. 400 ग्राम सरसों के पत्ते
2. 350 ग्राम पालक
3. 4-5 हरी मिर्च 
4. 1/4 छोटा चम्मच मेथी पाउडर 
5. 4-5 कलि लहसुन की
6. 1इंच अदरक का टुकड़ा
7.1 बड़ा चम्मच मक्‍के का आटा
8. 2 बड़ा चम्मच घी
9. 2-3 बड़ा चम्मच तेल
10. नमक स्वादानुसार
11. पानी 2 कप


Sarson ka saag recipe
सरसो का साग

सरसो का साग बनाने की विधि—

सरसों के पत्ते और पालक के पत्तों को साफ करके अच्छी तरह दो बार साफ पानी से धो लें. अब पत्तों को मोटा मोटा काट कर कुकर में डालें और साथ में 2 कप पानी डाल कर उबालने रख दें. कुकर की 1 सीटी आने के बाद गैस को  बन्द कर दें । क्योंकि पत्ते 1 सिटी में ही अच्छे से पक जाते है ।और कुकर को ठंडा होने के बाद ही खोले।
हरी मिर्च , लहसुन और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें. और पके हुए पत्तों को भी महिन पीस ले ।अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें ,और मक्के के आटा  को हल्का ब्राउन होने तक भून  ले । जब मक्के का आटा अच्छे से भून जाए तो उसे एक प्लेट में निकाल लीजिए ।
फिर से  तेल कढ़ाई में डाल कर गरम करें, गरम तेल में  हरि मिर्च लहसुन और  अदरक का पेस्ट डाल कर भून लें।जब पेस्ट ब्राउन होने लगे तो उसमे मेथी पाउडर,मक्के का भूना हुआ आटा और नमक डाल के अच्छे से मिला लीजिए। 
 अब भुने हुये मसाले में, पिसे हुए सरसों और पालक के पत्ते,  डाल कर चम्मच से अच्छी तरह से चलाकर मिला ले.  आवश्यकता अनुसार पानी  डाल दें ।सब्जी में उबाल आने के बाद 5-6 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दें. आपकी सरसों की साग  तैयार है.
Sarson ka Saag recipe

सरसो का साग

 सरसो के साग को किसी बर्तन में निकाल कर,उसके ऊपर से सा घी डाल दें.  सरसों के साग के साथ आप  मक्के की रोटी, नानऔर चपाती खा सकते है।और खिला भी सकते है।

टिप
1.सरसो की साग में आप मक्के के आटे की जगह चावल का आटा भी डाल सकते है।
2.अगर आप खट्टा खाना चाहते हैं तो आप नींबू या टमाटर भी डाल सकते है।
3.आप चाहे तो हिंग और जीरा का तड़का भी लगा सकते हो।
भोजन के हानिकारक संयोग—
1. दूध के साथ दही,नमक और खट्टी चीजों का स्तेमाल ना करे। अत्यधिक नुकसान कारक हो सकते है।
2.चावल के साथ सिरका हानिकारक हैं।
3चाय के साथ ठंडे फल या ठंडा पानी ना ले।
                           !!!धन्यवाद् !!!
Share:

Homemade chocolate cake (चॉकलेट केक)-madhuri ki rasoi

चॉकलेट केक
आज हम चॉकलेट केक बना रहे है।  वैसे खाने में तो चॉकलेट हो या डोनेट  सभी अच्छे लगते  है पर चॉकलेट केक की बात ही अलग है।केक अक्सर ओवन में ही बनाया जाता है । लेकिन जब आपके घर में लाइट ही नहीं होगी ,तो आप केक नहीं बना सकते ।  और अगर केक बनाते समय  बीच में ही लाइट चली जाय तो केक खराब हो जाता है.  इसलिए आज हम प्रेशर कुकर में केक बनायेगे । कुकर में  भी  केक अच्छा बन जाता है. तो  आईये आज प्रेशर कुकर में चॉकलेट केक बनाते है।.

Homemade chocolate cake
चॉकलेट केक

चॉकलेट केक बनाने की सामग्री—

 1. 1¹/² कप मैदा1
2.  1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
3.  1 बड़ा चम्मच चाकलेट पाउडर
4.  1कप कंडेंस्ड मिल्क
 5. 3/4 चम्मच बेकिंग सोडा,
6.1  छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
7.  3/4 कप दूध
8. 1/2 कप  बटर (बिना नमक वाला)
9. 1 चम्मच वैनिला एसेंस

Homemade chocolate cake
चॉकलेट केक सामग्री


चॉकलेट केक बनाने की विधि—

 सबसे पहले  केक में उपयोग होने वाली सारी सामग्री को निकाल कर रख लीजिये.अब मैदा में , बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, चॉकलेट पावडर और कोको पाउडर  मिला लीजिए । जब सारे पावडर मिल जाए तब उन्हें छान लीजिये.ताकि पावडर अच्छे से मिक्स हो सके ।अब किसी बड़े बर्तन में बटर और  कंडेंस्ड मिल्क को डाल कर अच्छी तरह से तब  तक फैटिये जब तक कन्डैन्स्ड मिल्क और बटर अच्छी  तरह से मिल ना जाए.
अब इस मिश्रण में मिक्स किए हुए  पावडर को  थोडा  थोडा डाल कर फैटते जाइए, जब सारा पावडर डाल दे तब   4–5 मिनिट तक पावडर को अच्छे से फैटिये, इससे  पेस्ट में गुठलियां नहीं रहेगी . 
Homemade chocolate cake
चॉकलेट केक मिश्रण
अब पेस्ट में थोड़ा थोड़ा दूध डाल कर फैटिये, पेस्ट इतना गाड़ा होना चाहिए जैसे पकोड़े बनाने  का पेस्ट रहता है। केक के लिये पेस्ट तैयार है अब आप चाहे तो  केक के पेस्ट में  अपनी पसंद के ड्राय्रूट्स डाल सकते है।
अब केक बनाने के लिये  बर्तन ले , उसमे चारो तरफ अच्छे से  बटर लगा लीजिये । एक छोटी चम्मच मैदा लीजिये और इस बटर लगे बर्तन में डालिये तथा बर्तन को बाहरी तरफ से पकड़ कर इस तरह घुमाइये कि मैदा की पतली परत बर्तन के अन्दर सारी जगह लग जाय, अतिरिक्त मैदा को बर्तन को पलट कर  निकाल दीजिये.
कुकर में केक बनाने के लिये सबसे पहले कुकर को  गर्म करे फिर उसमे एक कटोरी नमक या  रेत डाल दे, जब नमक या रेत गर्म हो जाए तब उसमे केक के बर्तन  को रखे ,केक के बर्तन का  तला कुकर के तले से नहीं लगना चाहिये नहीं तो केक नीचे से जल सकता है.   
जब कूकर में बर्तन रख दो, उसके बाद कुकर का ढक्कन  बंद कर दो , कुकर के ढक्कन से  सिटी निकाल ले, करीब 30 मिनट के बाद केक को चैक कर लीजिये, यदि  केक अच्छी तरह से बेक नहीं हुआ है, तो केक के अन्दर चाकू डालने से मिश्रण चाकू पर लग  जाएगा ।तब केक को और बेक कीजिये, 50 मिनिट में केक बन कर तैयार हो जायेगा.
कुकर को केक  सहित अच्छी तरह  ठंडा होने दीजिये.  केक के किनारों से चाकू घुमाकर केक को बर्तन के किनारों से अलग कर लीजिये अब हल्के से ठोक कर केक को प्लेट में निकाल लीजिये.
चॉकलेट केक


कुकर में बना हुआ चॉकलेट केक तैयार है, केक को अपने मन पसन्द साइज और आकार में काट लीजिये.

टिप

—केक बनाते समय ध्यान रखें कि सभी सामग्री सही मात्रा में हो ।
—केक के पेस्ट को अच्छे से फेटना चाहिए । इससे केक में स्पंच अच्छे से आता है।

माइग्रेन के लिए क्या करे—

माइग्रेन दर्द वालो के लिए जरूरी है कि वो रोजाना 8—10  घंटे की नींद लें।
— तनावमुक्त रहने का प्रयास करें।
— खान— पान पे ध्यान दे,ज्यादा देर भूखा ना रहे ,थोड़ी —थोड़ी देर में खाते रहे।
— नियमित रूप से व्यायाम , योग और मेडिटेशन करते रहे।
— चाय , काफी और चॉकलेट आदि का सेवन कम ही करे, क्यूकी इनमें कैफ़ीन होने के कारण माइग्रेन हो सकता है।

                             !!!धन्यवाद्!!!
  
Share:

Bharwa bhindi recipe in hindi-भिंडी भरवां–माधुरी की रसोई

Bharwa bhindi recipe


भरवा भिंडी —आज हम भरवा भिड़ी बना रहे है यह बहुत ही आसान रेसिपी है और इसको बनाने में सिर्फ सूखे मसाले कीआवश्यकता पड़ती है। खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती हैं और इसे हर कोई पसंद करता है। भरवा भिंडी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। सादी सब्जियों से ज्यादा लोग मसालेदार सब्जियों को पसंद करते है। जैसे — चिल्ली पनीर, कढ़ाई पनीर, भरवा बैगन,मलाई कोफ्ता और छोलेभटूरे आदि । इसे दो दिनों तक भी खाया जा सकता है ये जल्दी खराब नहीं होती है।


भरवा भिंडी के लिए सामग्री—:

1.500 ग्राम भिंडी
2. 3 टमाटर
3. 1 चम्मच हल्दी पावडर
4. 1 चम्मच मिर्च पावडर
5. 1 चम्मच धनिया पावडर
6. 1 चम्मच जीरा पावडर
7.  1 चम्मच गरम मसाला
8.  नमक स्वादानुसार
9.   2 बड़े चम्मच  तेल 

Chopped lady finger
कटी हुई भिंडी


भरवा भिंडी बनाने की विधि —:

        
सबसे पहले  भिंडी को अच्छे से धो ले । और सूखे  कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें।अब भिंडी को लगभग 2—3 इंच लम्बे टुकड़ों में काट लेवे । एवं बीच से चीरा लगा लें ।
अब कड़ाई में तेल गर्म करें।जब तेल गर्म हो जाए, तब उसमे कटी हुई भिंडी डाल के हल्का ब्राउन होने तक भूनें । जब भिंडी  भून जाए तो निकालकर अलग रख ले। 

Stuffed lady finger
भिंडी


 भरवा भिंडी का मसाला—:


कड़ाई में तेल गर्म करके उसमें सारे मसाले डाल दे, हल्दी पावडर, मिर्च पावडर, धनिया पावडर, जीरा पावडर डाल के अच्छे से मिक्स करते हुए भून ले।जब मसाले भून जाए तब उसमे टमाटर को पीस के डाल दे।और अच्छे से ब्राउन होते तक मसाले को भूने ।नमक अपने स्वादानुसार डाल दे।
जब मसाला अच्छे से भून जाए तब उसमे भूनी हुई भिंडी डाल के अच्छे से मिक्स कर लें।और उसे ढक दे। एवं 4—5 मिनट तक  पकने दें।
जब भिंडी पक जाए तो उसमे गरम मसाला डाल दे।
आप की मसालेदार भरवा भिंडी तैयार है।
आप इसे पराठे,पूरी या नान के साथ खा सकते है और परोस भी सकते है।

Masala bhindi
भरवा भिड़ी


टिप— आप भिड़ी कुरकुरी पसंद करते है तो धीमी आच पर ज्यादा देर तक भूनते रहिए।  भिड़ी कुरकुरी हो जाएगी।


—अगर आप प्याज और लहसुन लेना पसंद करते है तो आप उसका पेस्ट बनाके भी डाल सकते है।

—आप चाहे तो भिंडी के मसाले में थोड़ा बेसन भी डाल सकत
 है।

माइक्रोवेव का सही उपयोग—


अगर आप माइक्रोवेव का इस्तेमाल करती है तो कुछ सावधानियां जरूर बरते। कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें  । आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

1. खाना बनाने से पहले देख ले की आप जिस बर्तन में बना रही हैं वो माइक्रोवेव के लिए सही है कि नहीं ।

2. माइक्रोवेव में खाना बनाते समय  खाना को ढक के पकाना चाहिए

3. खाना पकाते समय नमक ना डाले ।क्योंकि माइक्रोवेव नमक सोखता है जिससे खाने की नमी चली जाती है ।

4. गोल्ड या सिल्वर कलर से पेंट किए गए बर्तनों का प्रयोग ना करे । क्योंकि पेंट में मेटल हो सकता है।जो आप के शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

5. खाना पकने के तुरंत बाद माइक्रोवेव का दरवाजा बंद ना करे ,नहीं तो उसके अन्दर नमी रह जाएगी। 


                              !!! धन्यवाद !!!



    

Share:

shahi pulao image


Share:

मावा गुझिया रेसीपी–mawa gujiya recipe in hindi by madhuri

मावा(खोवा) की गुझिया

त्यौहारों में हम मिठाइयां तो बहुत सारी बनाते है लेकिन गुजिया की बात ही कुछ अलग है।ये हमारी परम्परागत मिठाई है। आज के दौर में कई प्रकार की मिठाईयां मार्केट में भी आने लगी है। घर में भी हम उसी प्रकार की मिठाईयां बनाते है। जैसे— बेसन के लड्डू,बेसन की बर्फी, मूंग दाल का हलवा ,बालूशाही,चावल की खीर, गुड़ की खीर ।लेकिन गुजिया हमारी पुरानी एवम् परम्परागत मिठाई है।

दीवाली के अवसर पर हम मावा (खोवा)की गुजिया बना रहे है।गुझिया एक पारम्परिक मिठाई है, जो आमतौर पर किसी त्यौहार अथवा किसी खास मौके पर बनाई जाती है।  यह बच्चों और बड़ों सभी को भाती है। यह बनाने में काफी आसान है और तैयार होने के बाद बिना फ्रिज के कई दिनों तक रख कर उपयोग में लाई जा सकती है। 

खोवा गुजिया
गरमा गरम गुजिया

मावा (खोवा)की गुजिया बनाने की सामग्री—

1. 500 ग्राम मैदा
2. 500 ग्राम घी
3.500 ग्राम मावा(खोवा)
4. 25 ग्राम काजू
5. 25 ग्राम किशमिश
6. 25 ग्राम नारियल का चूरा
7. 1 चम्मच इलायची पावडर
8. 500 ग्राम शक्कर

मावा (खोवा) की गुजिया बनाने की विधि— 




सबसे पहले मैदे को छान ले।अब मैदे मे करीब  100 ग्राम घी डाले और पानी से गुथ ले ।इसे 10/15 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दे।

गुजिया का मसाला —


  मावा(खोवा)को अच्छे से मसल ले ।अब कड़ाई में डालकर हल्का ब्राउन होने तक सेके।ठंडा होने पर उसमे शक्कर , काजू, किशमिश,नारियल चूरा और इलायची पावडर मिला ले ।यह मिश्रण भरने के लिए तैयार है।

खोवा गुजिया
मावा भरी गुजिया

अब गूथे हुए मैदे की छोटी छोटी लोइयां बनाए एवं छोटी छोटी चपाती बेले ,अब चपाती में एक चम्मच तैयार किया हुआ मावा(खोवा)का मिश्रण भरे और गुजिया के आकार में मोड़ दे। किनारो को पानी लगाकर अच्छी तरह से दबा दे।ताकि गुजिया खुले नहीं। इसी तरह सभी गुजिया को बना ले ।जब सारी गुजिया बन जाए ,तब  गैस पर घी गरम करने रखे जब घी गरम हो जाए ,तब गुजिया डाल कर कम आंच पर हल्की ब्राउन होने तक तले।

खोवा गुजिया
गुजिया

 आप की गरमा गरम मावा (खोवा) की गुजिया बनकर तैयार है।


खोवा गुजिया
तैयार गुजिया

चमकदार त्वचा पाने के घरेलू उपाय—


  • एक केले को मसल लें, थोड़ा दूध मिला कर पेस्ट जैसा बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

  • एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से त्वचा कोमल, चिकनी और चमकदार हो जाएगी।

  • एक अंडे की सफेदी को एक चम्मच शहद के साथ मिला कर चेहरे पर 20 मिनट लगाएं। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

  • एक चम्मच अखरोट का पाउडर, एक चम्मच शहद व एक चम्मच नीबू के रस को मिला कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

  • चेहरे पर 1 टुकड़ा पका पपीता मलेंकुछ देर बाद धो लें। त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाएंगी और साफसुथरी चमकदार त्वचा मिलेगी।

  • दो चम्मच हल्दी में दो चम्मच संतरे का रस मिला कर चेहरे और गर्दन पर मलें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

  • एक केले में शहद और नीबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन व हाथ-पैरों पर लगाएं। आधा घंटे बाद पानी से धो लें। फर्क स्वयं महसूस करे।

  • पत्तगोभी काट कर 2 कप पानी में उबाल लें। इस पानी से चेहरा धोएं। त्वचा चमकदार बनी रहेगी।

  • आम के छिलकों को पीस लें। इसमें 1 चम्मच पाउडर मिल्क मिला कर चेहरे पर हलके हाथों से मलें। इसे हाथ, पैर और गर्दन पर भी लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

  • आधा कप चीनी में 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस मिलाएं। स्नान करते समय शरीर और चेहरे पर इस मिश्रण से धीरे-धीरे स्क्रब करे।

                          !!! धन्यवाद् !!!

Share:

(बालूशाही) balushahi recipe in hindi by madhuri ki rasoi

बालूशाही 

वैसे  तो भारतीय त्योहारों में अनेक प्रकार की मिठाइयां बनाई जाती है। जैसे— काजू कतली ,बेसन के लड्डू,बेसन की बर्फी, चावल की खीर,और सिवाईया की खीर। लेकिन बालूशाही ऎसि मिठाई है जिसे बहुत कम ही लोग बनाना जानते है।
बालूशाही हर त्यौहार पर बनाई जाती है । खाने में एकदम खस्ता एवं स्वादिष्ट होती है एवं इसमें मेवा और ड्रायफूड का उपयोग नहीं होता फिर भी यह सभी लोगों को बहुत पसंद आती है ।
दीपावली के अवसर पर मिठाईयां तो हम बनाते ही है ।लेकिन इसबार कुछ अलग ही मिठाई बनाएंगे। त्यौहारों में मिठाई की अधिक मांग के कारण बाजार में जो मावा मिलता है वह  मिलावटी होता है इसलिये ऐसी मिठाई बनाना अच्छा है जिसमें मावा उपयोग नहीं होता,  इसलिये आज हम बालूशाही बनाएंगे ।
बालूशाही
बालूशाही

बालूशाही बनाने के लिए आवश्यक सामग्री -


  1.  4 कप  मैदा  (500 ग्राम )घी
  2. 3/4 कप घी मैदा में मिलाने के लिये
  3. 1/2 बेकिंग पावडर-
  4.  1/2 कप दही
  5.  3 कप शक्कर 
  6.  घी तलने के लिये

बालूशाही बनाने की विधि - 


सबसे पहले  मैदा में बेकिंग पावडर, दही और घी डालकर मिलाइये । अब थोड़े गर्म पानी से मैदे को नरम गूंथ लीजिये. और मैदे को सैट होने के लिये करीब 20 मिनिट तक के लिये रख दीजिये.
मैदे को सैट होने के बाद थोड़ा सा नरम कर ठीक कर लीजिए। अब गुथे मैदे से छोटी छोटी साइज की लोइयां तोड़िये. इसे दोनों हथेलियों से एकदम गोल गोल कीजिये. और हल्का सा पेड़े की तरह दबाइए । अब बीच में छोटा सा गड्डा बना दीजिये. सारे मैदे से इसी तरह सारी बालूशाही तैयार कर के रख लीजिये.
अब तलने के लिये कढ़ाई में घी डालकर गरम कर लीजिए, जब घी गर्म हो जाये तो तैयार की गई बालूशाही को गरम घी में डालिये,  और धीमी आंच पर बालूशाही को दोंनो ओर से अच्छा ब्राउन होने तक तल लीजिये,(तेज आग पर तली बालूशाही अन्दर से अच्छी तरह से नहीं सिक पायेंगी). सुनहरी तली हुई बालूशाही कड़ाही से निकाल कर थाली या प्लेट में रख लीजिये. सारी बालूशाही को इसी प्रकार से तल कर निकाल लीजिये.

बालूशाही की चाशनी बनाने का तरीका—

3 कप शक्कर में करीब  2 कप पानी  मिलाकर एक तार की चाशनी बना लीजिये. अब गैस  बन्द कर दीजिये और हल्की गरम चाशनी में बालूशाही डाल दीजिये.और  बालूशाही  को करीब 4-5 मिनिट तक डूबा रहने के बाद इन्हें चम्मच की सहायता से एक एक करके निकाल कर थाली या प्लेट में रख दीजिए ।और ठंडा कर लीजिये ताकि बालूशाही की चाशनी सूख जाये.
आप की खस्ता और स्वादिष्ट बालूशाही तैयार हैं, आप इन्हे किसी भी एअर टाइट डब्बे में भरकर रख लीजिये,  ज्यादा दिनों तक  चलेगी । जब भी मन करे निकालिए आप भी खाए और सब को खिलाए ।
टिप — मैदा नरम गुंधा हुआ होना चाहिए।नहीं तो बालूशाही अच्छी नहीं बनेगी और घी में डालते ही टूटने लगेगी ।
—चाशनी एक तार कि ही होनी चाहिए । कम या ज्यादा रखने से भी बालूशाही अच्छी नहीं बनेगी।

गर्म पानी के फायदे—

1. खाने के आधा घंटे के बाद हल्का गर्म पानी पीने से मोटापा नहीं होता ।
2. गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करने से टांसिल ठीक हो जाता है।
3. सप्ताह में अगर एक बार चेहरे पर गर्म पानी की भाप ली जाए तो चेहरे के रोमछिद्र खुल जाते है।और चेहरा चमकने लगता है।
4. गर्म पानी से आटा गूथने से रोटिया नरम बनती हैं।
5.  पैरों की थकान दूर करने के लिए गर्म पानी में पैर डाल कर कुछ देर बैठने से आराम मिलता है।
                      !!!  धन्यवाद्  !!!

Share:

kids special-homemade chocolate donut-माधुरी की रसोई


बच्चों की पसंद चॉकलेट डोनट

एक मां के लिए सबसे बड़ी समस्या यही होती है की वो अपने बच्चे के टिफिन में क्या दे । ताकि बच्चे अच्छे से  और पूरा खा सके । बच्चो को रोज कुछ अलग अलग ही खाना होता है।और उनका टेस्ट भी बदलते रहता है।कभी कुछ बहुत पसंद आता है।तो कभी कुछ भी पसंद नही आता। लेकिन चॉकलेट उन्हें हमेशा ही पसंद आती है।इसलिए आज हम उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कुछ अलग ही बनायेगे । बच्चो को पसंद भी आएगा और खुशी से खा भी लेंगे।

डोनट
चॉकलेट डोनट

आज हम चॉकलेट डोनट बना रहे रहे है। चॉकलेट डोनट दिखने में जितने अच्छे लगते है।खाने में उससे भी अधिक अच्छे और स्वादिष्ट लगते है। बच्चो को करारे चॉकलेट डोनट बहुत पसंद आते है।इन्हें आप आसानी से घर में बना सकते है। बच्चे तो बच्चे बड़े भी इसे बहुत ही पसंद से खाते है।

चॉकलेट डोनट बनाने के लिए सामग्री


1. 2 कप मैदा 
2 .1/2दूध दूध
3. 2 चम्मच मक्खन
4. 2  चम्मच चीनी  
5. 1 छोटी चम्मच ड्राई एक्टिव यीस्ट 
6.   नमक  स्वादनुसार
7.   तेल

 चॉकलेट डोनट के कोटिंग के लिए सामग्री

1. 1/2कप  चीनी पाउडर 
2. 100 ग्राम डार्क चॉकलेट

3. 100 ग्राम व्हाइट चॉकलेट 

चॉकलेट डोनट बनाने  की विधि


चॉकलेट डोनट बनाने के लिए सबसे पहले दूध को हल्का गरम कर लें, अब मक्खन को भी हल्का गरम कर लें। ताकि   वो आसानी से आटे में मिल  जाए।

अब एक  बर्तन में मैदा लें और उसमें पिघला हुआ मक्खन, चीनी, ड्राई एक्टिव यीस्ट और नमक डाल कर मिला लें, अब गरम दूध से मैदे को नरम गूंथ लें । मैदा गूथने के बाद 10 मिनट के लिए ढक के रख दे । ताकि अच्छे से सेट हो जाए।

अब मैदे की बड़ी बडी़ लोई बना लें और इसे थोड़ा मोटा मोटा बेल लें। अब इसे गिलास या कोई भी गोल चीज की मदद से गोल गोल काट लें।  

मैदा की लोई
मैदा की लोई

अब तैयार किए गए सारे डोनट को अलग अलग रख कर उन पर थोड़ा थोड़ा तेल लगा दें। ताकि डोनट के उपर की परत सूखे नहीं और नरम रहे ।अब इन्हें 2 घंटे के लिए  कपड़े से ढक कर रख दें। ताकि डोनट फूल के दुगने हो जाए।

अब एक कढा़ई में तेल गरम करें,और फूले हुए डोनट को ब्राउन होते तक तल लें।

तले डोनट
तले हुए डोनट

अब सारे डोनट को गर्म-गर्म ही चीनी पाउडर में लपेट दें, ताकि डोनट में अच्छे से चीनी पावडर लग जाए।अब डार्क और व्हाइट चॉकलेट को मेल्ट कर लीजिए ।और अब मेल्ट की हुई चॉकलेट को आधे डोनट में व्हाइट चॉकलेट और आधे में डार्क चॉकलेट लगा के प्लेट में रख लें।

डोनट
तैयार चॉकलेट डोनट

अब आप डोनट को अपने पसंद से सजा ले।आप के डोनट बन के तैयार है। अपने बच्चो को खिलाइए और आप सब भी खाइए।

टिप :– 

आप चाहे तो डोनट को बिना चॉकलेट के भी खा सकते है सॉस या और कोई चटनी के साथ।

डोनट
सजे हुए चॉकलेट डोनट


पेरेंटिंग टिप्स

1. बच्चो को सुलाना और उठाना ही सबसे बड़ा काम है । इसलिए सबसे पहले आप बच्चो को रात में समय से सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। 

2. बच्चो के साथ बचपन से ही फ्रेंडली रहे ।ताकि वो अपनी प्रॉब्लम या और कोई भी बात आप से आसानी से शेयर कर सके।इससे ये होगा कि आप आसानी से बच्चों के मन की बात जान  सकते है।

3. खाने के मामले में बच्चे थोड़े मूडी रहते है उन्हें कब क्या पसंद आएगा ये कोई नहीं जानता, इसलिए आप घर पे बने खाने को थोड़ा कलरफुल और टेस्टी बना कर दिया करे। बच्चे खुशी के साथ खायेगे।


                               !!!धन्यवाद!!!

For more information of worlds most dangerous roads and amazing places Please visit my other site http://www.shockwavs.com
Share:

हरे प्याज के कोफ्ते रेसिपी इन हिंदी – recipe in hindi by madhur


हरे प्याज के कोफ्ते 

आज हम हरे प्याज के कोफ्ते बनायेगे ।आप लोगो ने कोफ्ते तो खाए होगे । कई प्रकार के —जैसे — लौकी के कोफ्ते, गोभी के कोफ्ते, पालक के कोफ्ते, बैगन के कोफ्ते,पनीर के कोफ्ते, कटहल के कोफ्ते और भी कई प्रकार के कोफ्ते । पर हरी प्याज के कोफ्ते बहुत  ही कम लोग जानते है ।प्याज के कोफ्ते को बनाने के लिए हरे प्याज को बेसन में लपेटकर  भाप में पकाया जाता है। ये गरम-गरम खाने में तो अच्छे  लगते ही हैं लेकिन  ठंडे खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगते है । इन्हें बनाना बहुत आसान है। इन्हें बनाने के लिए जो सामग्री हमें चाहिए  वो घर में आसानी से मिल जाती है। 
हरे प्याज आप को इस  इस सीजन में मार्केट में आसानी से मिल जायेगे।

तैयार कोफ्ते

हरे प्याज के कोफ्ते के लिए सामग्री—:

1. 1 कटोरी बारीक कटी हुई हरी प्याज
2.  2 कटोरी बेसन
3.  1कटोरी चावल का आटा
4. 2 टमाटर बारीक कटे हुए
5. 2–3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
6. 1/2 चम्मच हल्दी पावडर
7.  1/2 जीरा
8. 1 छोटा चम्मच आमचूर 
9. नमक स्वादानुसार
10. 1 बड़ा चम्मच तेल

हरे प्याज के कोफ्ते बनाने की विधि—:
प्याज के हरे पत्ते
  • सबसे पहले  हरे प्याज को अच्छे से पानी से साफ कर लें।  अब  हरी प्याज  को छलनी में रख दें। जिससे बचा हुआ पानी अच्छे से निकल जाए।
  • अब हरे प्याज को बारीक़  बारीक  काट  ले और एक कटोरे में रख लें। अब कटे  हुए हरे प्याज में हल्दी पाउडर, नमक , हरी मिर्च  बारीक कटी हुई , टमाटर बारीक कटा हुआ आमचूर, जीरा ,चावल का आटा  और बेसन डालकर अच्छी तरह  से मिला ले, और थोड़ी  देर ढक के रख दें।

हरे प्याज के कोफ्ते को भाप में पकाने का तरीका—:
               
             गैस पर पतीला रखे, उसमे करीब 2 गिलास पानी डाले।जब पानी उबलने लगे तब पतीले के ऊपर स्टील की छननी रखे, हम हरे प्याज के कोफ्ते को छननी की सहायता से पका रहे है।आप चाहे तो कुकर या ओवन का भी इस्तेमाल कर सकते है।
छननी में थोड़ा सा तेल लगा दीजिए।अब हमने जो हरे प्याज का मिश्रण तैयार कर के रखा है उसके छोटे छोटे गोले बनाकर छननी में रखे। और ऊपर से ढक्कन ढक दे ।करीब 15—20 मिनट तक पकने दे। जब कोफ्ते पक जाए तब ढक्कन हटा दीजिए। हरे प्याज़ के कोफ्ते तैयार है।
  
हरे प्याज के कोफ्ते को तलने का तरीका—:

  • एक कढाई में तेल डाल कर गरम करें। जब तेल गर्म हो जाएँ तो कड़ाही में  भाप में पके हुए कोफ्ते को बीच से दो भागो में काटकर डाले और  करारे होने तक तलें।  
     हरे प्याज के कोफ्ते  तैयार हैं। इसे आप किसी भी चटनी के साथ परोसें । खाने में बेहद स्वादिष्ट लगेगे ।और आप इसे गरमा गरम चाय-कॉफ़ी के साथ भी खाने का मजा ले सकते है।
गरमा गरम तैयार कोफ्ते
टिप—:1. आप चाहे तो  हरे प्याज के कोफ्ते को पतीले कि जगह कुकर या ओवन में  पका(बफा)  सकते है।

2. आप इसे बिना तले भी खा सकते है।

3. आप अगर लहसुन पसंद करते है तो आप इसमें लहसुन का पेस्ट भी मिला सकते है ।
  
      अगर आप एक ही तरह का खाना खाते खाते बोर हो चुके है तो आप हमारी रेसिपी पढ़ते रहिए। हम आप को अलग अलग तरह का खाना बनाना सिखाते रहेंगे।इससे आप और आप के घर के सदस्य कभी बोर नहीं होगे।
  

                               धन्यवाद्

For more information of worlds most dangerous roads and amazing places Please visit my other site http://www.shockwavs.com
Share:

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.