गुड़ कि खीर ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

गुड़ कि खीर

आज हम गुड़ की खीर बना रहे है।गुड़ की खीर बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होती है। पहले के जो लोग होते थे ।यानी हमसे पहले पीढ़ी के ।  गुड़ की खीर को बहुत ही पसंद करते थे।
4-लोगों के लिए
सामग्री-
1.2कटोरी चावल धुला हुआ।
2.1पाव गुड़
3.1लीटर दूध
4.इलायची
5.काजू,किसमिश
विधि-  एक पतीले में करीब एक गिलास पानी ले। पानी को गर्म करे ।जब पानी गरम हो जाये तब उसमें गुड़ डाल दे ।गुड़ को पिघलने दे ।जब गुड़ पिघल जाये तब उसमें चावल डालें एवं चावल को पकने दे।जब चावल पक जाए तब उसमें दूध डालें और दूध को पकने दे जब दूध पकते पकते गाढ़ा हो जाये तब गैस बंद कर दे।अब खीर में इलायची एवं काजू किसमिश डाल दे।आप की गुड़ की खीर तैयार है।
खीर को ठंडी होने के बाद ही सर्व करे।ठंडी खीर ज्यादा स्वादिष्ट लगती है
टिप-खीर बनाते वक़्त गुड़ को टेस्ट कर ले की गुड़ नमक वाला ना हो।नमक वाले गुड़ से खीर दूध डालने के बाद फट सकती है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.