होली स्पेशल
होली का त्यौहार आ रहा है और आप सभी पकवानों के बनाने के बारे मे सोच रहे होगे की क्या क्या बनाए, तो चलिए हम आप को बताते है स्वादिष्ट और मजेदार रेसिपी जो बनाने में बेहद सरल है और सभी को बेहद पसंद भी आएगी तो चलिए आप को बताते है इस रेसिपी के बारे में
चकली |
चकली बनाने के लिए सामग्री
3 कप बेसन
1 कप चावल का आटा
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च का पावडर
1छोटा चम्मच हल्दी पावडर
1छोटा चम्मच आमचूर
8—10 कली लहसुन
3–4 हरी मिर्च
1छोटा टुकड़ा अदरक
स्वादानुसार नमक
तलने के लिए तेल
चकली बनाने की विधि —
बेसन और चावल के आटे को छान ले ,अब बेसन और चावल के आटे को मिला ले ,अब इसमें लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, आमचूर,और नमक स्वादानुसार नमक डाल दे,
बेसन |
लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को एक साथ पिस के पेस्ट बना लें और
इस पेस्ट को भी बेसन और चावल के आटे में डाल दे ,दो बड़े चम्मच तेल डाल के हाथ से अच्छे तरीके से मिला ले,अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डाल के नरम सा गूंध लें।
लहसुन |
और कुछ देर के लिए रख दे अब आप चकली बनाने की मशीन ले और उसमे तेल लगा के चिकना कर ले और चकली के आटे को थोड़ा थोड़ा उसमे डाल के मशीन बंद कर ले, मशीन को दबा के चकली बनाने के लिए सेट कर ले|अब किसी थाली में या पेपर में मशीन को गोल गोल घुमाते हुए दबा के चकली बना के रख ले|
कढ़ाई में तेल डाल के गरम करे, तेल गरम हो जाये तो आंच मध्यम कर दे और चकली को धीरे से उठा के तेल में डाल दे, एक बार में 4-5 चकली ही डाले पलट के दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल के पेपर में निकाल ले| इसी तरह से सारी चकली बना के तल ले|
चकली |
जब सारी चकली बन जाए तब उन्हे ठंडी होने रख दे उसके बाद चकली को किसी के एयर टाइट डिब्बे में भर के रख दे|
आप बालूशाही ,बेसन के लड्डू ,गुजिया ,बर्फी आदि बनाना चाहते हो तो इन्हे click कर के देख सकते है
इसके अलावा आप को और भी रेसिपी जानना हो तो हमारे इस link पे click कीजिये
https://madhuridubey.blogspot.com
happy holi
0 comments:
Post a Comment