सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी–Singhare ke atte ki kachodi–Madhuri ki rasoi ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी–Singhare ke atte ki kachodi–Madhuri ki rasoi

नवरात्री start होने वाली है और अधिकतर लोग उपवास भी रहते है ऐसे समय में  एक जैसा ही फलाहार करके बोर भी हो जाते है ,जैसे साबूदाना की खिचड़ी  , साबूदाना की खीर, फलाहारी दही बड़ा ,नारियल के लड्डू आदि इसलिए लोग उपवास में कुछ अलग ही खाना चाहते है|  उपवास में नमकीन ज्यादा अच्छा लगता है तो हम आप को कुछ अलग तरह की रेसिपी बताएंगे जो खाने में बेहद ही स्वादिस्ट होता है और पौष्टिक भी होता है | आज हम एक ही रेसिपी में दो अलग तरह की डिश  बनाना बताएंगे बनाने में बेहद आसान है और झटपट बन जाती है ,आप एक बार बनाके खाएंगे तो बार बार बनाएंगे | तो चलिए आप को रेसिपी बताते है | 

water chestnut shortbread
सिंघाड़े या कट्टु के आटे की कचौड़ी 

 सिघाड़ा या कट्टु के आटे की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

250 ग्राम सिघाड़े या कट्टु का आटा 

250 ग्राम आलू 

सेंधा नमक स्वादानुसार 

1/2 चम्मच काली मिर्च पावडर

हरा धनिया बारीक कटा हुआ

2–3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

तेल तलने के लिए

सिंघाड़े या कट्टु के आटे की कचौड़ी बनाने की विधि—

आटे को एक बर्तन में निकाल के छान ले , आटे में सेंधा नमक मिला के अच्छे से गूथ ले और अच्छे से थोड़ी देर ढक के रख दे।अब आलू को अच्छे से मैस कर ले अब आलू मेंसेंधा नमक, काली मिर्च, बारीक कटा हरा धनियां और बारीक कटी हरी मिर्च डाल कर मिला ले।

water chestnut
सिंघाड़ा का आटा 

boiled potatoes
उबले आलू 

अब गूथे हुए आटे की मीडियम साइज की लोइयां बना ले और पूरी के size का बेल ले अब उसमे थोड़ा सा आलू का मसाला रख कर लपेट ले और गोल कर के हाथो से हल्का सा दबा दे इसी प्रकार सारी कचौड़ी बना ले।जब सारी कचौड़ी बन जाए तब मिडियम आंच पे सारी कचौड़ी तल ले ।

kachodi
कचौड़ी 

टिप —

* कचौड़ी का आटा गूंथते समय उसमे थोड़ा सा तेल डाल दे कचौड़ी कुरकुरी बनेगी।

 *कचौड़ी को हल्का सुनहरा होने तक तलें।




Share:
India India

0 comments:

Post a Comment

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.