आलू पोहा रेसिपी ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

आलू पोहा रेसिपी

आलू पोहा:— आज हम आलू पोहा बना रहे है। जो झटपट तैयार हों जाता है। टाइम भी कम लगता है।और नाश्ता के लिए सबसे अच्छा है लगभग सभी घरों में सुबह नाश्ते में पोहा ही बनता है। बच्चो का तो सबसे मनपसंद है।
सामग्री—:
1) 4 कप पोहा
2) 2 आलू
3) 2 प्याज
4) 2 हरी मिर्च
5) ¼ चम्मच सरसों के दाने
6)1 चम्मच जीरा
7)1 मीठे नीम की कुछ पत्तिया
8) 1 चम्मच मूंगफल्ली
9) 4 चम्मच तेल
10) 1 चुटकी हल्दी पाउडर
11) 1 निम्बू
12) कुछ धनिया पत्ती
13)स्वादानुसार नमक
आलू पोहा बनाने की विधि:_
पोहे को पानी में भिगोये और उसे अच्छी तरह धो ले।
उसके बाद पोहे को छननी में डाल दे।ताकि पोहे में बचा हुआ पानी निकल जाए।
अब आलू को छोटे-छोटे टुकडो में काटे, प्याज काटे, मिर्च काटे और धनिया पत्ती काट ले. कढ़ाई गैस पर रखकर उसमें तेल गर्म करे
अब उसमे आलू डाले, कुछ मिनटों तक बर्तन को ढक कर रखे और बाद में उसमे कटे प्याज और हरी मिर्च डाले.जब तक वे पक नहीं जाते। आलू पक पाने के बाद उसमें  मीठी नीम की पत्ती ,राई दाना , जीरा और फल्ली दाना डाले और 5 मिनट तक पकाएं । अब हल्दी एवम् नमक स्वादानुार डाले। कड़ाही में पोहा डाल कर धीमी आंच पर 10 से 12 मिनटों तक अच्छी तरह मिश्रण को हीलाये. अब कुछ देर तक उसे थोडा ठंडा होने दे और फिर निम्बू का रस और कटी हुई हरी धनिया डाले ।आप का मनपसंद आलू पोहा तैयार है।
टिप:—1.आप चाहे तो पोहा में थोड़ी शक्कर डाल सकते है। टेस्ट अच्छा लगेगा।
2. फल्ली दाना को आप अलग से तलकर भी रख सकते है। और पोहा में उपर से डाल सकते है।
                           धन्यवाद्
Share:

4 comments:

  1. Dhanyawaad apne mujhe poha bnana sikha diya ... isse pehle mai poha nai bna pata tha par ab mai roz poha bnata hu ... kabhi aap bhi khane aana .

    ReplyDelete
  2. Roj jab main poha banata tha to poha gila ho jata tha ab pata chala ki poha gila karke uska pani nikal dena hai...pahle main poha pani me daal ke aalu mirch dhaniya katne lagta tha aur last me poha nikal ke seedhe kadahi me daalta tha....thanks for this post

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप ने मेरी रेसिपी पढ़ी उसके लिए धन्यवाद्

      Delete

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.