July 2023 ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

Madhuri Ki Rasoi Se

शाही पुलाव —: आज हम शाही पुलाव बना रहे है । नाम से ही लगता है बहुत ही शाही व्यंजन है. राजा, महाराजाओ के जमाने का । राजसी लोगो को अधिकतर हर व्यंजन में काजू किशमिश और भी ड्रायफ्रूट्स पसंद आते थे इसी कारण इस पुलाव को हम शाही पुलाव भी कहते है

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

malpua recipe( मालपुआ रेसिपी )in hindi by Madhuri ki rasoi

 मालपूआ एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है जो त्योहारों और विशेष अवसरों पर बनाई जाती है। यह मूलतः एक डीप-फ्राइड पैनकेक है जिसे चीनी की चाशनी में भिगोया जाता है और नट्स से सजाया जाता है। नीचे एक पारंपरिक मल्लपुआ रेसिपी दी गई है:आप जरूर बनाइये 


malpua
माल पुआ 

मालपुआ  के लिए सामग्री -

1 कप मैदा

1/4 कप सूजी (सूजी/रवा)

1/2 कप दूध

1/4 कप सौंफ

1/4 चम्मच हरी इलायची पाउडर

एक चुटकी बेकिंग सोडा

तलने के लिए तेल या घी 


चीनी सिरप के लिए-

1 कप चीनी

1 कप पानी

कुछ केसर के धागे 

1/2 चम्मच हरी इलायची पाउडर


गार्निश के लिए:

कटे हुए मेवे (बादाम, पिस्ता) 


मालपूआ बनाने की विधि -

चीनी सिरप कैसे बनाए 

एक पैन में चीनी और पानी डालें।

मिश्रण को मध्यम आंच पर तब तक गर्म करें जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए।

चाशनी में केसर के धागे और हरी इलायची पाउडर डाल दीजिये.

इसे कुछ मिनट तक उबलने दें जब तक कि चाशनी हल्की गाढ़ी  न हो जाए।

मालपुआ  बैटर [पेस्ट ] बनाएं-

एक  बाउल में मैदा, सूजी, सौंफ और हरी इलायची पाउडर मिलाएं।

धीरे-धीरे दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ और एक चिकना और गाढ़ा घोल बनाएँ।

बैटर [पेस्ट] को 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.


malpua batter
मालपुआ का घोल 

मालपुआ तलें:

एक उथले पैन या सपाट तले वाली कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल या घी गरम करें।

तेल गर्म होने पर बैटर में एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

एक बड़ा चम्मच  बैटर लें और इसे गर्म तेल में डालें, जिससे एक छोटा पैनकेक जैसा आकार बन जाए।

मालपुए को मध्यम-धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक तलें।

जब मालपुआ अच्छे से तल जाए तब मालपूए को तेल से निकाल लीजिए और पेपर टॉवल पर रखकर अतिरिक्त तेल निकाल लीजिए और  इसे तैयार चीनी की चाशनी में डुबो दें.

इसे कुछ मिनट तक भीगने दें ताकि चाशनी अच्छे से सोख ले।

 को चाशनी से निकाल कर सर्विंग प्लेट में रखें.

चाहें तो कटे हुए मेवों से सजाएँ।

dry fruits
सूखे मेवे 

आपका स्वादिष्ट मॉलपुआ अब परोसने के लिए तैयार है! उत्सव के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के साथ या भोजन के बाद स्वादिष्ट मिठाई के रूप में इस स्वादिष्ट मिठाई का आनंद लें।

             



Share:

बारिश के सुहाने मौसम में चाइनीज पकौड़े का लुप्त उठाइए।crispy chinese pakode by Madhuri ki rasoi

 बारिश का मौसम हो और साथ मे गरमा गर्म पकौड़ा मिल जाए खाने को तो क्या बात है आह्ह मजा ही आ जाए  चाइनीज पकौड़ा एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट नाश्ता है जो घर में आसानी से बनाया जा सकता है।बच्चे हो या बड़े सभी को बहुत ही पसंद आता है इसे आप बच्चों के टिफ़िन मे भी रख सकते है  

chinese pakoda
चाइनीज पकौड़ा 

 नीचे चाइनीज पकौड़ा बनाने की सामान्य रेसिपी दी गई है:


चाइनिस पकौड़ा बनाने के लिए सामग्री:

मैदा - 1 कप

नमक - 1/2 छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच

गरम मसाला पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच

प्याज - 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)

प्याज के बड़े टुकड़े - 1/2 कप

पानी - आवश्यकतानुसार

तेल - तलने के लिए

आलू - 2 बड़े (उबले हुए और कद्दुकस किए हुए)

हरा धनिया - 2 छोटे चम्मच (कटा हुआ)

हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)


चाइनिस पकौड़ा बनाने की विधि:—

सबसे पहले, एक बड़ी कटोरी में मैदा, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसमें बारीक कटी हुई प्याज डालकर अच्छी तरह से मिला लें।



अब धीरे-धीरे पानी डालते हुए आटा को मिलाते जाएं और एक गाढ़ा बेटर तैयार करें।


बेटर तैयार होने पर इसमें उबले हुए और कद्दुकस किए हुए आलू, कटा हुआ हरा धनिया और  बारीक कटी हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिला लें।





अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। तेल गरम होने पर छोटे चम्मच की  सहायता से बेटर के छोटे-छोटे पकोड़े बना लें।



तेल में धीरे-धीरे पकोड़े गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।


तले हुए पकोड़े एक पेपर नैपकिन पर निकालें ताकि अधिक तेल चिपके न रहे।


आपके स्वादिष्ट चाइनीज पकौड़े तैयार हैं। इन्हें गरमा गरम चाय के साथ परोसें और मिठे चटनी या टमाटर की सॉस के साथ नाश्ता का मजा लें। 


टिप

आप अपने स्वादानुसार मसालों की मात्रा बदलकर इसे और रुचिकर बना सकते हैं।


                                                         


Share:

स्वादिष्ट दाल मखनी–restaurant style dal makhni –होटल जैसी घर पे बनाएं आसानी से—माधुरी की रसोई


दाल मखनी

दाल मखनी एक उत्तम  रेसिपी है इसे पूरे भारत में भी पसंद किया जाता है

खासकर जब कोई मेहमान आने वाला होता है तो हम अपने मेनू में दाल मखनी भी सोचते है बनाने के लिए।

जब हम होटल या ढाबा जाते है तब भी यही आर्डर करने के बारे में सोचते है।

तो फिर चलिए आप को हम होटल के जैसी दाल मखनी बनाना बताते है एकदम सरल और स्वादिष्ट।

dal makhani
dalmakhni

पंजाबी दाल मखनी बनाने के लिए सामग्री

1 कप राजमा

1कप साबुत उड़द दाल

1/2 छोटी चम्मच हल्दी  
1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
3–4 टमाटर पिसा हुआ
1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1बड़ी प्याज का पेस्ट
3 हरी मिर्च कटी हुई
1/2छोटा चम्मच जीरा
1चम्मच कसूरी मेथी
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
1/2चम्मच अमचूर पाउडर
 नमक स्वादानुसार 
3 बड़े चम्मच मक्खन (बटर)
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
3 बड़े चम्मच तेल 

 पंजाबी दाल मखनी बनाने की विधि–

पंजाबी दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल और राजमा साफ कर लें और रात भर के लिए पानी में भिंगो दें.

rajama
rajama 

सुबह जब उड़द दाल और राजमा फूल जाए, तब उन्हें पानी से अच्छे से धो ले और कुकर में 4 से 5 कप पानी और हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर प्रेशर कुकर बंद करके गैस पर रख दें.

फिर कुकर में 5 से 6 सीटी आने तक दाल को पकने दें.

कुकर का प्रेशर खत्म होने पर दाल को एक बड़े चम्मच से चलाकर अच्छी तरह से मिला लें, जिससे दोनों दाल आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं.

अब दाल में तड़का लगाने के लिए एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो तेल में जीरा डालकर भूने, इसमें प्याज का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लें.

masala
masala 

अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर करीब 4 से 5 मिनट तक पकाएं, फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला अच्छी तरह से मिला लें.

अब कुकर में पकी हुई दाल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें और अगर आपको दाल गाढ़ी लग रही हो, तो आवश्यकतानुसार इसमें पानी डाल सकते हैं.

dal  makhani
dal makhani 

दाल को करीब 3 से 4 मिनट तक उबलने दें फिर गैस बंद कर दें और उसमें बटर, कसूरी मेथी को डालकर मिला दें. पंजाबी दाल मखनी बन के तैयार है।

 अब गर्मा-गर्म दाल मखनी को रोटी, नान, परांठा और चावल के साथ परोसकर खाएं.


टिप

दाल मखनी बनाने से पहले राजमा और उड़द दाल को जरूर पानी में भिगोकर रखें

जिससे दाल को जब कुकर में पकाया जाता है तो अच्छे तरीके से पक जाती है 


                                             !!! धन्यवाद !!!

Share:

आलू दही की सब्जी बनाइए आसान तरीके से –(potato curd recipe)–माधुरी की रसोई

 दही आलू की सब्जी एक प्रमुख भारतीय व्यंजन है जिसे उत्तर भारतीय खाने का हिस्सा माना जाता है। यह सब्जी आलू (बटाटा) और दही (योगर्ट) के मिश्रण से बनाई जाती है और इसे मसालों के साथ पकाया जाता है। सब्जी तो कई प्रकार की बनती है जैसे मसाले वाले आलू , भिंडी, बैगन आदि लेकिन दही आलू की बात ही अलग है। यह एक सादे और स्वादिष्ट व्यंजन होता है जिसे चावल, रोटी, पूरी या परांठे के साथ सर्व किया जा सकता है।


potato curd
dahi aalu sabji

यहां दही आलू की सामग्री और उसकी बनाने की विधि है:

सामग्री:

  • 4 मध्यम आकार के आलू (बटाटे), उबाले और कटे हुए
  • 1 कप दही (योगर्ट)
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 1 चम्मच जीरा (शाही जीरा)
  • 1 चुटकी हिंग
  • 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया (गार्निश के लिए)

विधि:

  1. एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा और हिंग डालें।

  2. boiled potato
    ubale aalu

  3. जब जीरा सुनहरा हो जाए, तो आलू (बटाटा) डालें और उन्हें हल्का भूरा होने तक भूनें।
  4. अब धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें। मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएँ और उसे मध्यम आंच पर भूनें ताकि मसाले अच्छे से भून जाएं।
  5. spices
    masale

    अब उबले हुए आलू (बटाटे) को धीरे-धीरे डालें और उन्हें मसालों से अच्छी तरह से मिला लें।
  6. और थोड़ी देर तक भूनते रहे।
  7. अब दही (योगर्ट) को अच्छी तरह से फेटे और आलू में डाल दे साथ ही नमक डालें।

  8. curd
    dahi

  9. सब्जी को हल्की आंच पर दही के साथ मिलाएँ और 2-3 मिनट तक पकाएँ ताकि सभी सामग्री मिल जाएँ और आलू (बटाटे) अच्छी तरह से पक जाएँ।
  10. धनिया पत्ती से सजाएँ और गर्मा-गर्म सर्व करें।


potato
aalu sabji

इस तरह आप दही आलू की सब्जी तैयार कर सकते हैं। यह एक मजेदार और पौष्टिक व्यंजन है जिसे आप अपने परिवार और मित्रों के साथ बाँट सकते हैं।

टिप —

आलू में दही डालकर ज्यादा देर तक नही पकाए , नही तो दही पानी छोड़ने लगेगा।

आप लहसुन खाते हो तो सब्जी में डाल सकते हो सब्जी और स्वादिष्ट लगेगी

धन्यवाद




Share:

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.