बेसन की बर्फी /लड्डू —: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऎसे में हमें सोचना पड़ता है। की अलग अलग त्यौहारों में हम अलग अलग क्या बनायेगे ।कभी खोवा की मिठाई तो कभी छेना की मिठाईयां।हर बार बस यही । इसलिए इस बार हम कुछ अलग बनाएंगे । बेसन की बर्फी/ लड्डु जो घर में आसानी से बन भी जाता है और हमारे घर में इसका सामान भी हर वक्त मौजूद रहता है।कुछ अलग से लाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। टाइम भी कम लगता है। और सबको पसंद भी आती है।आप चाहे तो मिठाई के रूप में या प्रसाद के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है। हनुमान जी को भी हम बेसन से बनी मिठाई ही चढ़ाते हैं।
बेसन की बर्फी बनाने की विधि - besan ki barfi recipe by madhuri - बेसन की मिठाई
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मिठाई
बेसन की बर्फी /लड्डू —: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऎसे में हमें सोचना पड़ता है। की अलग अलग त्यौहारों में हम अलग अलग क्या बनायेगे ।कभी खोवा की मिठाई तो कभी छेना की मिठाईयां।हर बार बस यही । इसलिए इस बार हम कुछ अलग बनाएंगे । बेसन की बर्फी/ लड्डु जो घर में आसानी से बन भी जाता है और हमारे घर में इसका सामान भी हर वक्त मौजूद रहता है।कुछ अलग से लाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। टाइम भी कम लगता है। और सबको पसंद भी आती है।आप चाहे तो मिठाई के रूप में या प्रसाद के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है। हनुमान जी को भी हम बेसन से बनी मिठाई ही चढ़ाते हैं।
बेसन की बर्फी /लड्डू —: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऎसे में हमें सोचना पड़ता है। की अलग अलग त्यौहारों में हम अलग अलग क्या बनायेगे ।कभी खोवा की मिठाई तो कभी छेना की मिठाईयां।हर बार बस यही । इसलिए इस बार हम कुछ अलग बनाएंगे । बेसन की बर्फी/ लड्डु जो घर में आसानी से बन भी जाता है और हमारे घर में इसका सामान भी हर वक्त मौजूद रहता है।कुछ अलग से लाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। टाइम भी कम लगता है। और सबको पसंद भी आती है।आप चाहे तो मिठाई के रूप में या प्रसाद के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है। हनुमान जी को भी हम बेसन से बनी मिठाई ही चढ़ाते हैं।
सामग्री—:
1.5ooग्राम बेसन
2. 500 ग्राम चीनी
3. 250 ग्राम खोवा
4. 1/2 कप पानी
5 500 ग्राम घी
6. पिस्ता, बादाम ,काजू , किशमिश बारीक कटे हुए ।आप जितने चाहे।
7 . 2 चम्मच इलायची पावडर
8. 1/2 कप नारियल पावडर
विधि—:
कड़ाई में घी डालकर गर्म करे .उसमे बेसन को छान कर डाले गैस की आंच धीमी रखे और बेसन को अच्छे से ब्राउन कलर का होने तक भूनें । जब बेसन से हल्की हल्की ख़ुशबू आने लगे तब समझ जाना कि बेसन भून चुका है।
अब एक बर्तन में पानी डालकर गरम करे उसमें चीनी डाले और जब तक उबालें जब तक चाशनी ना बन जाए ।जब चाशनी गाढ़ी होने लगे तो चम्मच से निकाल कर एक बूँद प्लेट में डाले और थोडा ठंडा होने पर अंगुठे और ऊँगली के बीच तार बना के देखे अगर चाशनी में तार बन रहे है तो आप की चाशनी तैयार है
अब चाशनी में बेसन और खोवा मिला के अच्छे से मिक्स कर ले गैस बंद कर दे .इसमें नारियल का पाउडर पिसी इलायची भी मिला दे बारीक कटे हुए मेवे भी मिला दे।
एक थाली ले उसमे घी लगा ले और बेसन का मिश्रण उसमें डालकर फैला दे.जब मिश्रण ठंडा होकर सेट हो जाये तो इसे बर्फी के आकर में काट ले.आप चाहे तो गोल गोल लड्डू भी बना सकते है।
टिप —:1. अगर चाशनी में बेशन मिलाते वक्त आप को थोड़ा कड़ा लगे तो आप उसमे थोड़ा सा दूध डाल सकते है।
2. बर्फी अच्छे से सेट नहीं हो रही या गीली हो गई हो तो आप फिर से कड़ाई में डालकर अच्छे से गर्म करके फिर से सेट कर सकते हो।
धन्यवाद्
For more information of worlds most dangerous roads and amazing places Please visit my other site http://www.shockwavs.com
स्वादिष्ट पाव भाजी बनाने की विधि हिन्दी में | pav bhaji recipe in hindi by madhuri
पाव भाजी—: आज हम स्वादिष्ट पाव भाजी बना रहे है। यह मिक्स सब्जियों से बनाई जाती है। बच्चों को सब्जी खिलाने का यह एक आसान तरीका भी है। हम घर पर आसानी से भी बना सकते है। इसका स्वाद भी सबसे अलग होता है और खाने में भी बहुत ही टेस्टी होती है। इसे पाव , स्लाइस ब्रेड ,रोटी या आप जिसके साथ खाना चाहे खा सकते है।आज हम भाजी को पाव के साथ खाने के लिए बनाएंगे ।
सामग्री—: भाजी की
1. 4 आलू उबले हुए
2. 2 हरी शिमला मिर्च
3. 50 ग्राम पत्ता गोभी
4. 2 प्याज
5.6—7टमाटर
6. 2 इंच टुकड़ा अदरक
7. 2हरी मिर्च
8. नमक स्वादानुसार
9. 3 बड़े चम्मच पाव भाजी मसाला
10. 1 नींबू
11. हरा धनिया बारीक कटा हुआ
12. तेल या अमूल बटर
2. 2 हरी शिमला मिर्च
3. 50 ग्राम पत्ता गोभी
4. 2 प्याज
5.6—7टमाटर
6. 2 इंच टुकड़ा अदरक
7. 2हरी मिर्च
8. नमक स्वादानुसार
9. 3 बड़े चम्मच पाव भाजी मसाला
10. 1 नींबू
11. हरा धनिया बारीक कटा हुआ
12. तेल या अमूल बटर
सामग्री पाव की—:
1. 8 पाव
2. अमूल बटर
3. बारीक कटा हुआ प्याज
4. नीबू के टुकड़े स्वादानुसार
1. 8 पाव
2. अमूल बटर
3. बारीक कटा हुआ प्याज
4. नीबू के टुकड़े स्वादानुसार
भाजी बनाने की विधि—
उबले हुए आलू को बारीक मसल लें।शिमला मिर्च और पत्ता गोबी को बारीक बारीक काट ले। प्याज को भी बारीक काट ले।
टमाटर को भी छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले।अदरक को किस ले।
गैस पर कड़ाई को गर्म होने रख दे,जब कड़ाई गर्म हो जाये तब उसमें तेल या अमूल बटर डाले।प्याज हरी मिर्च और अदरक डाले प्याज़ जब ब्राउन हो जाये तब कटी हुई शिमला मिर्च और पत्ता गोबी डाल दें।सब्जियों को ढक कर 15 -20 मिनटों तक पकाएं।जब सब्जियां पक जाए तब टमाटर डाल दीजिए।टमाटर को भी 5-10 मिनट पकने दे ।जब टमाटर भी पक जाए ।तो सभी को अच्छे से मसल लें(फेट ले)।अब मसली हुई सब्जी और टमाटर में आलू डाल दें (उबले हुए आलू जो हमने मसलकर रखे है)और अच्छे से सभी को मिक्स कर दे। अब पाव भाजी मसाला और नमक डाल कर मिला ले।आप के पाव की भाजी तैयार है।
पाव सेकने की विधि-:
पाव को बिच में से काटकर दो हिस्से बना ले. इसके ऊपर अमूल बटर लगाए । गैस पर तवा को गरम करे. गरम तवा में अमूल बटर लगाए हुए पाव रखे और दोनों ओर से सुनहरे रंग के होने तक सेके.
कैसे परोसे-:
जब आप के पाव सिक जाए तब एक प्लेट में पाव रखे, भाजी रखे, भाजी के ऊपर प्याज ,हरी धनिया और निम्बू डालकर गरमा गरम सर्व करें।
टिप-: 1.आप भाजी बनाने के बाद ऊपर से थोड़ा सा बटर भी डाल सकते है
2.आप भाजी में चाहे तो थोड़ा सा मीठा भी डाल सकते है टेस्ट और भी अच्छा लगेगा ।
3.खाने के समय ही पाव सेके गरम पाव खाने में ज्यादा स्वादिष्ट लगते है
धन्यवाद
For more information of worlds most dangerous roads and amazing places Please visit my other site http://www.shockwavs.com
गरमा गरम साउथ इंडियन मसाला डोसा बनाने की विधि
डोसा दक्षिण भारत का सबसे मशहूर और पसंदीदा व्यंजन है . डोसा को दाल और चावल का खमीर उठे घोल से बनाया जाता है। डोसा, सांभर और चटनी के साथ खाया जाता है.
यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और कम तेल में आसानी से बनाया जाता है .
इसे बच्चे हो या बड़े सभी पसंद करते हैं और बहुत शौक से खातें हैं. इसे बहुत सी वेरायटीज़ में बनाया जाता है जैसे पेपर डोसा, मसाला डोसा, रवां मसाला डोसा, आदि और इसे जिस तरीके से भी बनाओ .सभी को बहुत पसंद आता है। इसे नस्ता में ,खाने में खा सकते है।
यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है और कम तेल में आसानी से बनाया जाता है .
इसे बच्चे हो या बड़े सभी पसंद करते हैं और बहुत शौक से खातें हैं. इसे बहुत सी वेरायटीज़ में बनाया जाता है जैसे पेपर डोसा, मसाला डोसा, रवां मसाला डोसा, आदि और इसे जिस तरीके से भी बनाओ .सभी को बहुत पसंद आता है। इसे नस्ता में ,खाने में खा सकते है।
डोसा का पेस्ट तैयार करने के लिए सामग्री—:
1. 1 कप उरद की धुली दाल –
2. 3 कप चावल
3. नमक स्वादानुसार
2. 3 कप चावल
3. नमक स्वादानुसार
डोसा के लिए मसाला तैयार करने के लिए सामग्री—:
1. 400 ग्राम आलू उबले हुए
2. 1 कटोरी मटर
3. तेल
4. 1 चम्मच राई
5. 1 छोटी चम्मच हल्दी पावडर
6. 2 से 3 खड़ी लाल मिर्च
7. 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा अदरक का किसा हुआ
8. 1 चम्मच जीरा
9. नमक स्वादानुसार
2. 1 कटोरी मटर
3. तेल
4. 1 चम्मच राई
5. 1 छोटी चम्मच हल्दी पावडर
6. 2 से 3 खड़ी लाल मिर्च
7. 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा अदरक का किसा हुआ
8. 1 चम्मच जीरा
9. नमक स्वादानुसार
विधि—:
सबसे पहले आप उड़द की दाल और चावल को साफ करके मिक्स कर लीजिए।अब पानी में रात भर भिगो के रख दीजिए
भीगी हुई दाल और चावल से पानी निकालिये और कम पानी डाल कर एक दम बारीक पीस कर किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये, पेस्ट गाढ़ा रहना चाहिए।
अब मिश्रण को ढककर गरम जगह पर 10–12 घंटे के लिये रख दिजिये।10 से 12 घंटे के बाद मिश्रण पहले की अपेक्षा फूलकर दोगुना हो जाता है. ये मिश्रण दोसा बनाने के लिये तैयार है.
सबसे पहले आप उड़द की दाल और चावल को साफ करके मिक्स कर लीजिए।अब पानी में रात भर भिगो के रख दीजिए
भीगी हुई दाल और चावल से पानी निकालिये और कम पानी डाल कर एक दम बारीक पीस कर किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये, पेस्ट गाढ़ा रहना चाहिए।
अब मिश्रण को ढककर गरम जगह पर 10–12 घंटे के लिये रख दिजिये।10 से 12 घंटे के बाद मिश्रण पहले की अपेक्षा फूलकर दोगुना हो जाता है. ये मिश्रण दोसा बनाने के लिये तैयार है.
डोसा का मसाला बनाने की विधि—:
आलू को उबालकर ठंडा कर लीजिए ,अब छील कर बारीक टुकड़ों में तोड़ लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में राई जीरा और खड़ी लाल मिर्च डालिए।अब हल्दी पाउडर और अदरक का पेस्ट डालकर 1 मिनिट भूनिये, अब मटर के दाने और आलू डालकर अच्छे से मिला लीजिए,नमक अपने स्वादानुार डाल दीजिए।और 10 से 15 मिनट तक मसाले को अच्छी तरह से भून लें।
आप का डोसा का मसाला तैयार है।
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में राई जीरा और खड़ी लाल मिर्च डालिए।अब हल्दी पाउडर और अदरक का पेस्ट डालकर 1 मिनिट भूनिये, अब मटर के दाने और आलू डालकर अच्छे से मिला लीजिए,नमक अपने स्वादानुार डाल दीजिए।और 10 से 15 मिनट तक मसाले को अच्छी तरह से भून लें।
आप का डोसा का मसाला तैयार है।
अगर आप प्याज और लहसुन डालना चाहते हैं तब 1-2 प्याज बारीक काटियेऔर लहसुन भी । अदरक, हरीमिर्च के साथ डाल कर हल्की गुलाबी होने तक भून लीजिये, बाकी सारी चीजें उसी तरीके से मिलाकर मसाला बना लीजिये.
डोसा बनाने की विधि—:
डोसा के पेस्ट को चम्मच से अच्छे से चलाइये, अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिला सकते है।
नान स्टिक तवा या लोहे का भारी तवा दोनों में से किसी में भी डोसा बना सकते है। तवा को गैस पर गरम करने रखिये, जब तवा गरम हो जाय, तब गैस को मीडियम कर लीजिये, इसके बाद किसी मोटे गीले कपड़े की सहायता से तवा को पो़छिये, पहली बार तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं।
एक कटोरी में मिश्रण भरकर तवे के बीच में डालिये और कटोरी को गोल गोल घुमाते हुये, पेस्ट को तवे पर पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से डोसे के चारों ओर डालिये.
मीडियम और तेज आग पर डोसा सेकिये, जब ऊपर की सतह सिकी हुई दिखने लगे तब नीचे की सतह भी ब्राउन हो गयी होती है, अब 1 या 2 चम्मच आलू का मसाला, (जो तैयार कर के रखे है) डोसा के ऊपर रखकर फैलाइये और चम्मच की सहायता से डोसा को किनारे से उठाते हुये मोड़िये, तवे से उठाकर प्लेट में रखिये. मसाला डोसा तैयार है।
नान स्टिक तवा या लोहे का भारी तवा दोनों में से किसी में भी डोसा बना सकते है। तवा को गैस पर गरम करने रखिये, जब तवा गरम हो जाय, तब गैस को मीडियम कर लीजिये, इसके बाद किसी मोटे गीले कपड़े की सहायता से तवा को पो़छिये, पहली बार तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं।
एक कटोरी में मिश्रण भरकर तवे के बीच में डालिये और कटोरी को गोल गोल घुमाते हुये, पेस्ट को तवे पर पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से डोसे के चारों ओर डालिये.
मीडियम और तेज आग पर डोसा सेकिये, जब ऊपर की सतह सिकी हुई दिखने लगे तब नीचे की सतह भी ब्राउन हो गयी होती है, अब 1 या 2 चम्मच आलू का मसाला, (जो तैयार कर के रखे है) डोसा के ऊपर रखकर फैलाइये और चम्मच की सहायता से डोसा को किनारे से उठाते हुये मोड़िये, तवे से उठाकर प्लेट में रखिये. मसाला डोसा तैयार है।
गरमा गरम मसाला डोसा, सांबर और नारियल की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
टिप—:
1. डोसा फैलाने से पहले गिले मोटे कपड़े से तवे को अवश्य पोंछ लीजिये, ताकि तवा साफ हो जाय और थोड़ा ठंडा भी हो जाय.
2. डोसा तवे के ऊपर फैलाने से पहले तवा अधिक गरम नहीं होना चाहिये.
धन्यवाद्
1. डोसा फैलाने से पहले गिले मोटे कपड़े से तवे को अवश्य पोंछ लीजिये, ताकि तवा साफ हो जाय और थोड़ा ठंडा भी हो जाय.
2. डोसा तवे के ऊपर फैलाने से पहले तवा अधिक गरम नहीं होना चाहिये.
धन्यवाद्
For more information of worlds most dangerous roads and amazing places Please visit my other site http://www.shockwavs.com
गाजर का हलवा
गाजर का हलवा—:आज हम गाजर का हलवा बनाएंगे। गाजर का हलवा नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। सारी मिठाईयां एक तरफ और गाजर क हलवा एक तरफ। घर में स्वादिष्ट मिठाई बनाना आसान बात नही है। लेकिन गाजर का हलवा हम घर मे भी बना लेते है। और स्वादिष्ट भी बनता है। ठंडी के मौसम में तो गाजर के हलवे की तो बात ही अलग है ।बड़े को या बच्चे इसे खाने से अपने आप को रोक ही नहीं पाते। इसलिए हम आज गाजर का हलवा बनाएंगे।
सामग्री—:
1) 1 किलो गाजर
2) 2 लीटर दूध
3) 1 चम्मच इलाइची पावडर
4) 50 ग्राम काजू
5) 3 चम्मच घी
6) 2 चम्मच किशमिश
7) 2 चम्मच बादाम
8) 2 चम्मच पिस्ता
9) 1/2 किलो शक्कर
2) 2 लीटर दूध
3) 1 चम्मच इलाइची पावडर
4) 50 ग्राम काजू
5) 3 चम्मच घी
6) 2 चम्मच किशमिश
7) 2 चम्मच बादाम
8) 2 चम्मच पिस्ता
9) 1/2 किलो शक्कर
विधि—:
गाजर को धो ले और उसको किस ले. सभी मेवो को अच्छी तरह बारीक़-बारीक़ काट ले.
अब कड़ाई को गैस पर रहे। और उसमे घी डालें, जब घी गर्म हो जाए तब उसमें गाजर का किस डाले. अब 10-15 मिनटों तक पकने दे.
अब उसमे दूध डाले. अब कम से कम 1 घंटे तक धीमी आंच पर पकने दे. बाद में उसमे शक्कर डाले और अच्छी तरह मिला ले और जब तक शक्कर गल नही जाती पकने दे ।जब हलवा पक कर गाड़ा हो जाए, तब गैस बंद कर दे। अब उसमें इलायची पाउडर एवम् कटे हुए मेवे डाले और अच्छी तरह से मिला ले. गर्म-गर्म हलवा परोसे……
अब कड़ाई को गैस पर रहे। और उसमे घी डालें, जब घी गर्म हो जाए तब उसमें गाजर का किस डाले. अब 10-15 मिनटों तक पकने दे.
अब उसमे दूध डाले. अब कम से कम 1 घंटे तक धीमी आंच पर पकने दे. बाद में उसमे शक्कर डाले और अच्छी तरह मिला ले और जब तक शक्कर गल नही जाती पकने दे ।जब हलवा पक कर गाड़ा हो जाए, तब गैस बंद कर दे। अब उसमें इलायची पाउडर एवम् कटे हुए मेवे डाले और अच्छी तरह से मिला ले. गर्म-गर्म हलवा परोसे……
टिप—:आप चाहे तो दूध को अलग से भी पका के रख सकते है। गाडा होने तक पका लीजिए। इससे हलवा और जल्दी तैयार हो जाएगा।
धन्यवाद्
For more information of worlds most dangerous roads and amazing places Please visit my other site http://www.shockwavs.com
चिल्ली पनीर
चिल्ली पनीर—:आज हम चिल्ली पनीर बनाएंगे । यह एक चाइनीज व्यंजन है । वहा इसे खूब खाया जाता है।आज कल इसे हमारे देश भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है। चौपाटी में ,होटल मे, और ढाबा में सभी जगह पर लोग अधिकतर यही खाने जाते है । इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। घर में भी आसानी से बनाया जा सकता हैं।
आवश्यक सामग्री—:
1. पनीर - 300 ग्राम
2. शिमला मिर्च 2( मीडियम साइज में काट लेंगे )
3. कार्न फ्लोर - 3-4 टेबल स्पून
4. 1 प्याज़ लम्बा कटा हुआ
5. 4 कली लहसुन बारीक कटा हुआ
6. टमाटो सास - 1/4 कप
7.तेल - आधा कप
8. सिरका - 1 -2 छोटी चम्मच
9. सोया सास - 1-2 छोटी चम्मच
10· चिल्ली सास - 1-2 छोटी चम्मच
11· हरी मिर्च - 2-3 ( छोटी छोटी काट लीजिये)
12· अदरक - 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
13· नमक (स्वादानुसार)
14· काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
15· लाल मिर्च पावडर-1/4 छोटी चम्मच
16· अजीनो मोटो - 1- 2 पिंच
विधि—:
पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये और अब एक प्लेट में कार्न फ्लोर लेकर थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लीजिए। अब पेस्ट में पनीर के टुकड़ों को लपेट लीजिये.
कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे, तेल गरम होने पर कॉर्नफ्लोर पेस्ट में डाले हुए पनीर के टुकड़े कढ़ाई में तलने के लिये डाल दीजिये और दोनों ओर पलट पलट कर हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.
अब बचे हुए तेल में प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनिये, शिमला मिर्च डालकर १ मिनिट और भूनिये.
अब भुने हुये पनीर के टुकड़े, टमाटो सास, सोया सास, चिल्ली सास, सिरका, मिर्च पावडर, काली मिर्च, अजीनोमोटो और नमक डालकर सारी चीजों को धीमी आंच पर अच्छी तरह भूनने दीजिये।
बचे हुये कार्न फ्लोर को आधा कप में पानी में गुठलियां खत्म होने तक घोलिये और चिल्ली पनीर में डालकर मिलाइये, चिल्ली पनीर को २ मिनिट लगातार चम्मच से चलाते हुये पकाइए।
स्वादिष्ट चिल्ली पनीर तैयार है, चिल्ली पनीर को आप स्टार्टर के रूप या नाश्ते में या खाने में , जैसा आप का मन करे खा सकते है।
कढ़ाई में तेल डालकर गरम करे, तेल गरम होने पर कॉर्नफ्लोर पेस्ट में डाले हुए पनीर के टुकड़े कढ़ाई में तलने के लिये डाल दीजिये और दोनों ओर पलट पलट कर हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.
अब बचे हुए तेल में प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनिये, शिमला मिर्च डालकर १ मिनिट और भूनिये.
अब भुने हुये पनीर के टुकड़े, टमाटो सास, सोया सास, चिल्ली सास, सिरका, मिर्च पावडर, काली मिर्च, अजीनोमोटो और नमक डालकर सारी चीजों को धीमी आंच पर अच्छी तरह भूनने दीजिये।
बचे हुये कार्न फ्लोर को आधा कप में पानी में गुठलियां खत्म होने तक घोलिये और चिल्ली पनीर में डालकर मिलाइये, चिल्ली पनीर को २ मिनिट लगातार चम्मच से चलाते हुये पकाइए।
स्वादिष्ट चिल्ली पनीर तैयार है, चिल्ली पनीर को आप स्टार्टर के रूप या नाश्ते में या खाने में , जैसा आप का मन करे खा सकते है।
टिप—: अगर आप कार्न फ्लोर का स्तेमाल नहीं करना चाहते तो मैदा भी उपयोग कर सकते है।
धन्यवाद्
धन्यवाद्
काजू कतली(काजू बर्फी)
काजू कतली(काजू बर्फी) —:आज हम काजू कतली बना रहे है ।कोई त्यौहार हो या कोई भी कार्यक्रम बिना मिठाई के पूरा नहीं होता। और काजू कतली के बिना तो बिलकुल भी नहीं। हर भारतीय की पहली पसंद काजू कतली है। बच्चे हो या फिर बड़े मिठाई में तो काजू कतली चाहिए ही।सब को बहुत ही पसंद आती है।
इसलिेए हम आज घर पर ही काजू कतली बनाएंगे। बहुत ही आसान है एवम् सरल भी।
इसलिेए हम आज घर पर ही काजू कतली बनाएंगे। बहुत ही आसान है एवम् सरल भी।
सामग्री—:
1.1 कप काजू
2. आधा कप शक्कर
3.1 छोटे चम्मच इलायची पावडर
4 थोड़ा सा घी
1.1 कप काजू
2. आधा कप शक्कर
3.1 छोटे चम्मच इलायची पावडर
4 थोड़ा सा घी
विधि—:
सबसे पहले आप काजू को लगभग 10 मिनट के लिए पानी में भीगो दे।जब काजू भीग जाए ।
तब काजुओं को पानी से निकालें और उन्हें मिक्सी में बारीक पीस लें।
इसके बाद काजू के पेस्ट में पिसी हुई शक्कर मिलायें और एक कड़ाही में डाल कर गैस पर हल्की आंच पर चलाते हुए पकायें।
जब काजू और शक्कर अच्छे से मिल जाए और जमने की स्थिति में पहुंच जाए, तो गैस को बंद कर दें। अब मिश्रण को थोड़ा ठंडा होेने दें। जब यह मिश्रण हाथ में लेने लायक हो जाए, तब इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
अब दो पॉलीथीन के बड़े टुकडे लें और उनमें घी लगा लें। इसके बाद एक पॉलीथीन को थाली के ऊपर रख कर उसके ऊपर काजू की लोई रखें।
फिर उसके ऊपर दूसरी पॉलीथीन की घी लगी वाली सतह रख कर दबायें और फिर इसे बेलन की सहायकता से पतला-पतला बेल लें। बेलने के बाद ऊपरी पॉलीथीन को हटा कर जमे हुए मिश्रण को मनचाहे आकार में काट लें।
लीजिये, आपकी काजू कतली तैयार है। इसे प्लेट में निकालें और सभी के साथ मिलकर खाए। खाने के बाद बची हुई बर्फी को फ्रिज में रख दें । 10-12 दिनों तक आप इस्तेमाल कर सकते है
सबसे पहले आप काजू को लगभग 10 मिनट के लिए पानी में भीगो दे।जब काजू भीग जाए ।
तब काजुओं को पानी से निकालें और उन्हें मिक्सी में बारीक पीस लें।
इसके बाद काजू के पेस्ट में पिसी हुई शक्कर मिलायें और एक कड़ाही में डाल कर गैस पर हल्की आंच पर चलाते हुए पकायें।
जब काजू और शक्कर अच्छे से मिल जाए और जमने की स्थिति में पहुंच जाए, तो गैस को बंद कर दें। अब मिश्रण को थोड़ा ठंडा होेने दें। जब यह मिश्रण हाथ में लेने लायक हो जाए, तब इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
अब दो पॉलीथीन के बड़े टुकडे लें और उनमें घी लगा लें। इसके बाद एक पॉलीथीन को थाली के ऊपर रख कर उसके ऊपर काजू की लोई रखें।
फिर उसके ऊपर दूसरी पॉलीथीन की घी लगी वाली सतह रख कर दबायें और फिर इसे बेलन की सहायकता से पतला-पतला बेल लें। बेलने के बाद ऊपरी पॉलीथीन को हटा कर जमे हुए मिश्रण को मनचाहे आकार में काट लें।
लीजिये, आपकी काजू कतली तैयार है। इसे प्लेट में निकालें और सभी के साथ मिलकर खाए। खाने के बाद बची हुई बर्फी को फ्रिज में रख दें । 10-12 दिनों तक आप इस्तेमाल कर सकते है
टिप—:1. अगर काजू का पेस्ट ज्यादा कड़ा लगे तो आप हल्का सा दूध डाल कर नरम कर सकते है
2. अगर आप चाहे तो शक्कर को पीस के भी डाल सकते हैं।
2. अगर आप चाहे तो शक्कर को पीस के भी डाल सकते हैं।
धन्यवाद्
कढ़ाई पनीर
कड़ाही पनीर—: आज हम कड़ाही पनीर बना रहे है। खाने में जितना स्वादिष्ट होता है। उतना पौष्टिक भी होता है। आज हम ढाबा स्टाइल कड़ाही पनीर बनाएंगे।आप सभी को जरूर पसंद आएगी।
आवश्यक सामग्री—:
1. 300 ग्राम पनीर
2. 2 गोल कटे प्याज
3. 2 से 3 शिमला मिर्च
4. 3 टमाटरों की प्यूरी
5. एक पिसा हुआ प्याज
6. 2 पिसी हुई हरी मिर्च
7. एक चम्मच लहसुन का पेस्ट
8. एक चम्मच अदरक का पेस्ट
9. एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
10. एक छोटी चम्मच धनिया पाउडर
11. स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
12. 2 छोटी चम्मच गरम मसाला
13. आधा छोटी चम्मच जीरा
14. आधी छोटी चम्मच राई
15. स्वादानुसार नमक
16. तेल
2. 2 गोल कटे प्याज
3. 2 से 3 शिमला मिर्च
4. 3 टमाटरों की प्यूरी
5. एक पिसा हुआ प्याज
6. 2 पिसी हुई हरी मिर्च
7. एक चम्मच लहसुन का पेस्ट
8. एक चम्मच अदरक का पेस्ट
9. एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
10. एक छोटी चम्मच धनिया पाउडर
11. स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
12. 2 छोटी चम्मच गरम मसाला
13. आधा छोटी चम्मच जीरा
14. आधी छोटी चम्मच राई
15. स्वादानुसार नमक
16. तेल
विधि
- पनीर को चौकोर काट लें, शिमला मिर्च के बीज निकाल कर काट लें. री- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें पनीर को हल्का फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लें.
- उसके बाद उसी गर्म तेल में गोल कटे प्याज और शिमला मिर्च को भी नर्म होने तक फ्राई करके एक अलग प्लेट में निकाल लें.
- फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें जीरा और राई भून लें, अब तेल में हरी मिर्च, प्याज, अदरक, और लहसुन का पेस्ट डालें उसके साथ ही लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर मसाले का तेल छूटने तक अच्छे से भून लें.
- जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब उसमें टमाटर की प्यूरी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- अब ग्रेवी में एक कप पानी डालकर उसमें नमक मिलाकर गाढ़ा होने तक मध्यम गैस पर पकाएं.जैसे ही ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो उसमें फ्राई किया हुआ प्याज, शिमला मिर्च और पनीर डालकर चलाएं और 4 से 5 मिनट तक पकने दें.
- अब गैस बंद कर दें कड़ाही पनीर पक कर तैयार है, गरमा गरम खिलाए और खाए।
- पनीर को चौकोर काट लें, शिमला मिर्च के बीज निकाल कर काट लें. री- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें पनीर को हल्का फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लें.
- उसके बाद उसी गर्म तेल में गोल कटे प्याज और शिमला मिर्च को भी नर्म होने तक फ्राई करके एक अलग प्लेट में निकाल लें.
- फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें जीरा और राई भून लें, अब तेल में हरी मिर्च, प्याज, अदरक, और लहसुन का पेस्ट डालें उसके साथ ही लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर मसाले का तेल छूटने तक अच्छे से भून लें.
- जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब उसमें टमाटर की प्यूरी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- अब ग्रेवी में एक कप पानी डालकर उसमें नमक मिलाकर गाढ़ा होने तक मध्यम गैस पर पकाएं.जैसे ही ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो उसमें फ्राई किया हुआ प्याज, शिमला मिर्च और पनीर डालकर चलाएं और 4 से 5 मिनट तक पकने दें.
- अब गैस बंद कर दें कड़ाही पनीर पक कर तैयार है, गरमा गरम खिलाए और खाए।
टिप—:1. आप चाहें तो सब्जी तेल की जगह घी में भी बना सकते हो।
2.हरी मिर्च, अदरक, प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाने से पहले आप उसको तेल या घी में भून सकती हो । टेस्ट और भी अच्छा लगेगा।
धन्यवाद
2.हरी मिर्च, अदरक, प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाने से पहले आप उसको तेल या घी में भून सकती हो । टेस्ट और भी अच्छा लगेगा।
धन्यवाद
मलाई कोफ्ता
आज हम मलाई कोफ्ता बनाएंगे। मलाई कोफ्ता खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है। बनाना और भी आसान है। अधिकतर लोग सिर्फ मलाई कोफ्ता खाने के लिए होटल एवम् ढाबा जाते है।लेकिन इस रेसिपी को पढ़ने के बाद आप घर में भी आसानी से मलाई कोफ्ता बना सकते है।
आवश्यक सामग्री कोफ्ते के लिये —:
1. पनीर 250 ग्राम
2· आलू 2 उबले हुये
3. काजू 6-7 बारीक टुकड़े काट लीजिये
4. किशमिश 10-15
5. नमक स्वादानुसार
6. अरारोट 2- 3 टेबिल स्पून
7. तेल कोफ्ते तलने के लिये
तरी बनाने के लिये
1. प्याज़ 2 मध्यम आकार के
2. लहसुन 5–4 कली
3. दही - एक कप
4. टमाटर 3-4
5. हरी मिर्च 2
6.अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा
7. तेल 1-2 टेबिल स्पून
8. हींग – 1/2 चम्मच
9. जीरा आधा छोटी चम्मच
10. हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच
11. धनियां पाउडर 1 छोटी चम्मच
12. मिर्च पाउडर 1/4 छोटी चम्मच
13. क्रीम या मलाई आधा कप या 1 कप
14. गरम मसाला एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
15. हरा धनियां — 1 टेबिल स्पून बारीक कटा हुआ
विधि—:
पनीर को कद्दूकस कर लीजिये.आलू को उबालकर छील कर कद्दूकस कर लीजिये ,अब पनीर, आलू,अरारोट और नमक को मिला कर, हाथ से मल मल कर आटे की तरह गूथ लीजिये.मिश्रण से एक नीबू के बराबर गोले बना लीजिये इन गोलों में एक – एक किशमिश और बारीक काजू भर कर सारे गोले बना लीजिये.अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गोलों को एक एक करके कढाई में डालिये. 4-5 कोफ्ते एक बार में तल लीजिये.इन्हें सुनहरा होने तक तल लीजिये. इसी तरह सारे कोफ्ते तलिए.
सब्जी की तरी तैयार करने के लिये—:
प्याज़, लहसुन, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक, मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.कढाई में तेल डाल कर गरम करिये. गरम तेल में हींग, जीरा डालिये. जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डाले.अब इसमें पिसा हुआ पेस्ट डाल कर तब तक भुनिये जब तक तेल न छोड़ दे.अब इसमें मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये, दही डालिये दो मिनट भूनिए.अब इस मसाले में क्रीम या मलाई डालिये और मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरता न दिखाई देने लगे.मसाले में 2 कप पानी डाल दीजिये. तरी को उबाल आने तक चमचे से चलाते रहें.
तरी में गरम मसाला और नमक भी डाल दीजिये, उबाल आने तक पकाइए पनीर कोफ्ते के लिये तरी तैयार है.तरी में कोफ्ते डाल कर मिला दीजिये, आग बन्द कर दीजिये और सब्जी को 2-3 मिनट के लिये ढक कर रख दीजिये.मलाई कोफ्ता तैयार है हरे धनिये और क्रीम से सजा के गरमा गरम रोटी या चावल के साथ परोसिये.
तरी में गरम मसाला और नमक भी डाल दीजिये, उबाल आने तक पकाइए पनीर कोफ्ते के लिये तरी तैयार है.तरी में कोफ्ते डाल कर मिला दीजिये, आग बन्द कर दीजिये और सब्जी को 2-3 मिनट के लिये ढक कर रख दीजिये.मलाई कोफ्ता तैयार है हरे धनिये और क्रीम से सजा के गरमा गरम रोटी या चावल के साथ परोसिये.
टिप–:
1.आप चाहे तो कोफ्ते को प्लेट में निकालने के बाद ऊपर से भी तरी डल सकते है।
2. आप चाहे तो इसमें थोड़ा मीठा भी डाल सकते हो।टेस्ट और भी अच्छा लगेगा।
धन्यवाद्
आलू पोहा रेसिपी
आलू पोहा:— आज हम आलू पोहा बना रहे है। जो झटपट तैयार हों जाता है। टाइम भी कम लगता है।और नाश्ता के लिए सबसे अच्छा है लगभग सभी घरों में सुबह नाश्ते में पोहा ही बनता है। बच्चो का तो सबसे मनपसंद है।
सामग्री—:
1) 4 कप पोहा
2) 2 आलू
3) 2 प्याज
4) 2 हरी मिर्च
5) ¼ चम्मच सरसों के दाने
6)1 चम्मच जीरा
7)1 मीठे नीम की कुछ पत्तिया
8) 1 चम्मच मूंगफल्ली
9) 4 चम्मच तेल
10) 1 चुटकी हल्दी पाउडर
11) 1 निम्बू
12) कुछ धनिया पत्ती
13)स्वादानुसार नमक
सामग्री—:
1) 4 कप पोहा
2) 2 आलू
3) 2 प्याज
4) 2 हरी मिर्च
5) ¼ चम्मच सरसों के दाने
6)1 चम्मच जीरा
7)1 मीठे नीम की कुछ पत्तिया
8) 1 चम्मच मूंगफल्ली
9) 4 चम्मच तेल
10) 1 चुटकी हल्दी पाउडर
11) 1 निम्बू
12) कुछ धनिया पत्ती
13)स्वादानुसार नमक
आलू पोहा बनाने की विधि:_
पोहे को पानी में भिगोये और उसे अच्छी तरह धो ले।
उसके बाद पोहे को छननी में डाल दे।ताकि पोहे में बचा हुआ पानी निकल जाए।
अब आलू को छोटे-छोटे टुकडो में काटे, प्याज काटे, मिर्च काटे और धनिया पत्ती काट ले. कढ़ाई गैस पर रखकर उसमें तेल गर्म करे
अब उसमे आलू डाले, कुछ मिनटों तक बर्तन को ढक कर रखे और बाद में उसमे कटे प्याज और हरी मिर्च डाले.जब तक वे पक नहीं जाते। आलू पक पाने के बाद उसमें मीठी नीम की पत्ती ,राई दाना , जीरा और फल्ली दाना डाले और 5 मिनट तक पकाएं । अब हल्दी एवम् नमक स्वादानुार डाले। कड़ाही में पोहा डाल कर धीमी आंच पर 10 से 12 मिनटों तक अच्छी तरह मिश्रण को हीलाये. अब कुछ देर तक उसे थोडा ठंडा होने दे और फिर निम्बू का रस और कटी हुई हरी धनिया डाले ।आप का मनपसंद आलू पोहा तैयार है।
उसके बाद पोहे को छननी में डाल दे।ताकि पोहे में बचा हुआ पानी निकल जाए।
अब आलू को छोटे-छोटे टुकडो में काटे, प्याज काटे, मिर्च काटे और धनिया पत्ती काट ले. कढ़ाई गैस पर रखकर उसमें तेल गर्म करे
अब उसमे आलू डाले, कुछ मिनटों तक बर्तन को ढक कर रखे और बाद में उसमे कटे प्याज और हरी मिर्च डाले.जब तक वे पक नहीं जाते। आलू पक पाने के बाद उसमें मीठी नीम की पत्ती ,राई दाना , जीरा और फल्ली दाना डाले और 5 मिनट तक पकाएं । अब हल्दी एवम् नमक स्वादानुार डाले। कड़ाही में पोहा डाल कर धीमी आंच पर 10 से 12 मिनटों तक अच्छी तरह मिश्रण को हीलाये. अब कुछ देर तक उसे थोडा ठंडा होने दे और फिर निम्बू का रस और कटी हुई हरी धनिया डाले ।आप का मनपसंद आलू पोहा तैयार है।
टिप:—1.आप चाहे तो पोहा में थोड़ी शक्कर डाल सकते है। टेस्ट अच्छा लगेगा।
2. फल्ली दाना को आप अलग से तलकर भी रख सकते है। और पोहा में उपर से डाल सकते है।
2. फल्ली दाना को आप अलग से तलकर भी रख सकते है। और पोहा में उपर से डाल सकते है।
धन्यवाद्