तिल के लड्डू
आप सभी जानते है की मकर संक्रांति आने वाली है और हम सभी भारतीयों में संक्रांति के अवसर पर तिल का बहुत ही महत्व है। पानी में तिल डालकर हम स्नान करते है भगवान को भी तिल के व्यंजन बना के भोग लगाते है।तो चलिए हम इसी अवसर पर आप को तिल की कुछ recipe बताते है जिसमे सबसे पहले हम तिल के लड्डू कैसे बनाते है आप को बताएंगे
तिल के लड्डू बनाने के लिए सामग्री–
* 500 ग्राम तिल
* 500 ग्राम गुड़
तिल के लड्डू बनाने की विधि–
तिल को सबसे पहले अच्छे से साफ कर ले,जब तिल साफ हो जाए तब उसे अच्छे से धो ले ,ताकि उसमे जो मिट्टी और कचरा हो साफ हो जाए ,तिल को धूप में सुखा लें जब तिल अच्छे से सुख जाए तब उसे कढ़ाई में डाल कर कम आंच पे सेंके जब तक तिल कुरकुरी ना हो जाए ।
उसके बाद तिल को ठंडी होने रख दे ।अब तिल ठंडी हो जाए तब उसे गुड़ के साथ हल्का दरदरा कूट लें ।उसके बाद हाथो के अच्छे से mix कर ले और छोटे छोटे से लड्डू बनाए
लीजिए तिल और गुड़ के लड्डू बन के तैयार है
आप को और भी दूसरे प्रकार के लड्डू बनाना हो जैसा। 👉 नारियल के लड्डू , सोंठ के लड्डू , ड्राईफुड के लड्डू आदि
तो आप हमारे इस लिंक को click करे
टिप—
* तिल को तब तक भूने जब तक तिल में से खुशबू ना आने लगे
* आप चाहे तो तिल को mixar में हल्का दरदरा पिस ले और गुड़ किस ले, फिर पिसी हुई तिल और किसा हुआ गुड़ दोनो को हाथो से अच्छे से मिला ले और फिर लड्डू बना ले
!!! धन्यवाद !!!
तिल्ली के लड्डू बहुत ही अच्छे बने है mam 👌👌
ReplyDelete