स्वीट कॉर्न सूप
2 बड़ा चम्मच बटर
50 ग्राम पत्ता गोभी
1 मीडियम साइज गाजर
1 मीडियम साइज प्याज़
2 चीज़ क्यूब
नमक स्वादानुसार
स्वीट कॉर्न सूप बनाने की विधि
सबसे पहले पत्ता गोभी ,गाजर ,प्याज सभी को अच्छे से धो ले। उसके बाद पत्ता गोभी,गाजर और प्याज को बारीक बारीक काट ले, अब 1 बर्तन में 6 कप पानी ले और उसमें स्वीट कॉर्न और कॉर्नफ्लोर पावडर डाल के अच्छे से घोल ले,और गैस पे रख दे।जब उबाल आने लगे तब उसमें बटर और स्वादानुसार नमक डाल कर 10 मिनट तक उबाले ,अब उसमें बारीक कटी हुई पत्तागोभी, गाजर और प्याज डाले और 5 मिनट पकाकर गैस बंद कर दे
और ऊपर से चीज़ को किस के डाल दे ।आपका स्वीट कॉर्न सूप तैयार है। अब इसे छोटे छोटे बॉउल में निकाल कर गरमा गरम सर्व करें।
आज हम स्वीट कॉर्न सूप बनायेगे ।जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता हैं। और बनाने में भी आसान होता है
स्वीट कॉर्न सुप |
आप इसे खाने के पहले स्टार्टर के रूप में भी दे या ले सकते है, जब भी आप का कुछ हल्का खाने का मन करे तो आप झटपट इसे बना के खा सकते है।तो चलिए सीखते है कि कैसे स्वीट कॉर्न सूप बनाये
स्वीट कॉर्न सूप बनाने के लिये सामग्री
50 ग्राम स्वीट कॉर्न
2 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
2 बड़ा चम्मच बटर
50 ग्राम पत्ता गोभी
1 मीडियम साइज गाजर
1 मीडियम साइज प्याज़
2 चीज़ क्यूब
नमक स्वादानुसार
पत्ता गोभी |
गाजर |
स्वीट कॉर्न सूप बनाने की विधि
सबसे पहले पत्ता गोभी ,गाजर ,प्याज सभी को अच्छे से धो ले। उसके बाद पत्ता गोभी,गाजर और प्याज को बारीक बारीक काट ले, अब 1 बर्तन में 6 कप पानी ले और उसमें स्वीट कॉर्न और कॉर्नफ्लोर पावडर डाल के अच्छे से घोल ले,और गैस पे रख दे।जब उबाल आने लगे तब उसमें बटर और स्वादानुसार नमक डाल कर 10 मिनट तक उबाले ,अब उसमें बारीक कटी हुई पत्तागोभी, गाजर और प्याज डाले और 5 मिनट पकाकर गैस बंद कर दे
चीज |
और ऊपर से चीज़ को किस के डाल दे ।आपका स्वीट कॉर्न सूप तैयार है। अब इसे छोटे छोटे बॉउल में निकाल कर गरमा गरम सर्व करें।
टिप
1. जब स्वीट कॉर्न और कॉर्नफ्लोर को गैस में रखे तो लगातार चलाते रहे जिससे वह नीचे नही चिपकेगा
स्वीट कॉर्न सूप |
2. आप चाहे तो सूप में मिर्ची भी डाल सकते है।
Thanx you so much for sharing special soup for you ..
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery testy soup di..👍
ReplyDeleteThanks
DeleteOSm
ReplyDeleteThanks
Delete