March 2019 ~ माधुरी की रसोई

यदि आप एक ही तरह का खाना बना बना के ऊब चुकी हैं, तो आज से ही हमारे द्वारा बताई गई रेसीपी से घर के खाने को दें, रोज एक नया जायका... दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, गुजराती व्यंजन, मिठाईयां एवं सभी तरह के भारतीय व्यंजनों का अनूठा संग्रह....

Madhuri Ki Rasoi Se

शाही पुलाव —: आज हम शाही पुलाव बना रहे है । नाम से ही लगता है बहुत ही शाही व्यंजन है. राजा, महाराजाओ के जमाने का । राजसी लोगो को अधिकतर हर व्यंजन में काजू किशमिश और भी ड्रायफ्रूट्स पसंद आते थे इसी कारण इस पुलाव को हम शाही पुलाव भी कहते है

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

poha namkeen(chivda)-महाराष्ट्रीयन चिवड़ा रेसिपी-माधुरी की रसोई

नमकीन(चिवड़ा)

पोहा लगभग सभी भारतीयों के घर में बनाया जाता है.पोहा सभी घरों में नाश्ते में बनाया जाता हैं .खास कर के जब मेहमान घर आते है तब।अधिकतर पोहा को बहुत से तरीको से बनाया जाता है,बच्चे हो या बड़े सबको नमकीन बहुत ही पसंद आता  है. लेकिन जो बाजार में नमकीन मिलता है वो हेल्थ के लिए उतना अच्छा नही होता,  इसलिए आज हम नमकीन बना रहे है घर में पोहा तो सभी को पसंद आता हैऔर साथ ही घर में अपने हाथों से बनाया हुआ होता है आप एक साथ ज्यादा बना के एयर टाइट डब्बे में रख कर कुछ दिनो तक खा सकते है।जैसे आप लोग  बालूशाही, चॉकलेट डोनटआदि बना के रखते है।इसे बहुत से लोग नामकीीन ,मिक्सर या चिवड़ा भी कहते है।
Namakin mixture
पतले पोहा का मिक्चर
पतला पोहा से नमकीन बनाने के लिये सामग्री―

1. 500 ग्राम पतला पोहा, 
2. 50 ग्राम मूंगफली के दाने
3. मीठी नीम की पत्ती 
4. तलने के लिए तेल 
5.1 छोटा चम्मच हल्दी पावडर 
6. 1छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
7. 4―5 सुखी खड़ी लाल मिर्च 
8. 1 चम्मच राई 
9. 1 चम्मच जीरा, 
10. 2 चम्मच सौफ 
11.नमक स्वादानुसार। 
12. शक्कर
13.1 चम्मच आमचूर पावडर
14. 4 प्याज

पतला पोहा से नमकीन बनाने की विधि―

Patala poha
पतला पोहा

पतले पोहे को पहले अच्छे से साफ कर के कुछ देर धूप में सुखा दे।धूप में सुखा देने से पोहा कुरकुरा हो जाएगा।
 अब कढ़ाई में तेल डाल के गर्म करें, और गर्म तेल में फल्लीदाने को तल के निकाल ले।
अब गर्म तेल में राई, जीरा, मीठी नीम ,सौफ़और खड़ी सुखी लाल मिर्च डाल दे ,अब प्याज को बारीक बारीक काट के डाल दे और कम आँच पे भुने इसके बाद हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर डाल दे और नमक भी स्वादानुसार डाल देऔर अच्छे से मिला ले।

Ingredients
मसाला
इसमें अब पतला पोहा डालकर अच्छी तरह मिलाएं एवं कम आँच पर धीरे धीरे चलाते रहे ।और जब तक पोहा कुरकुरा ना हो जाये तब तक कम आँच पर रखकर चलाते रहे ।जब पोहा कुरकुरा हो जाये तब गैस बंद कर दे। 
 अब  उसमें  तले हुये फल्ली दाना, आमचूर और शक्कर मिला दे। लीजिये पतले पोहा का नमकीन बन के तैयार है इसे आप भी खाइये और घर आये मेहमानों को भी खिलाये।

टिप
1.  नमकीन ठंडा होने के बाद ही फल्लीदाना, शक्कर और आमचूर मिलाये।
2.आप चाहे तो नमकीन में सेव भी डाल सकते है।
3. आप अपने टेस्ट के अनुसार उसमे चाट मसाला भी डाल सकते है।

जब हम खाना या कोई और चीज खाते है और अगर वह ना पचे तो हमे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिये हम कुछ छोटे छोटे टिप्स दे रहे है जिससे खाना आसानी से पचेगा |

1. खाना खाने के बाद सौंफ जरूर खाएं, इससे खाना आसानी से पचता है।

2. आप नास्ते में रोज पपीता और केला खाएं, पचाने में बेहद आसान है।
Papaya, banana
पपीता, केला

3. आप रोज कुछ मात्रा में अदरक और दही खाएं ,जो आप के पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है।

4.रोज रात में सोते वक्त थोड़ी सी आजवाइन खाये,
   शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है।


Share:

सेम की सब्जी(green beans recipe)-माधुरी की रसोई

सेम(सेमी) की सब्जी
      आज हम सेम की सब्जी बना रहे है जो बहुत ही आसान और सरल तरीके से बनाई जाती है इसमे मसालो का भी उपयोग न के बराबर होता है खाने में बहुत ही स्वदिस्ट और पौष्टिक होती है
green beans recipe
सेम की सब्जी

 आप ने मसालो वाली बहुत सी सब्जिया खाई होगी जैसे―तरीदार बैगन,मसाला पनीर ,भरवाँ भिंडी आदि
लेकिन बिना मसाले की भी सब्जियां बनती है उनमें से ही आज हम सेम(सेमी)की सब्जी बना रहे है।
सेम (सेमी) की सब्जी बनाने के लिए सामग्री―:

1. 500 ग्राम सेम की फली
2. 2 आलू मध्यम आकार के
3. 5 मध्यम आकार के टमाटर
4.1 बड़ा चम्मच तेल
5.1 चुटकी हींग
6.1 छोटी चम्मच जीरा
7. 1/2 छोटी चम्मच मेथी दाना
8. 1/2 छोटी चम्मच सरसो दाना
9.1/2 छोटी चम्मच नमक
10.1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
11.2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
12.1 छोटी चम्मच गर्म मसाला

सेम (सेमी) की सब्जी बनाने कि विधि―:
सेम (सेमी)की फल्ली कोअच्छे से धो ले।अब उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये।और उसके रेशे भी अच्छे से निकाल ले।
green beans
सेम 
आलू को भी अच्छे से धो कर छिल ले,और छोटे छोटे आकार में काट ले।
अब गैस पे कढ़ाई में तेल गरम करे।और तेल में जीरा, हींग,मेथी दाना, और सरसों के दाने डाल दे ।और टूटी हुई सेम(सेमी) एवं कटे हुए आलू डाल के अच्छे से चला दे और ढक दे।गैसकीआंच को धीमी कर दे।लगभग 10 मिनट के बाद सेम(सेमी)में टमाटर को काट के डाल दीजिये।और अच्छे से मिला कर फिर से ढक दीजिये।थोड़ी थोड़ी देर में सब्जी
green beans recipe
सेम की सब्जी 
 को चलाते रहे।

जब सब्जी अच्छे से भून जाय तब उसमें करीब 1गिलास पानी डाल दे और फिर से ढक दे। थोड़ी देर बाद चेक कर लीजिए।अगर सब्जी की तरी गाढ़ी हो गई होगी तो आप की सेम(सेमी)की सब्जी बन के तैयार हो गयी है।
    

गर्मी से बचने के लिये कुछ घरेलू  उपाय―

1. गर्मी से बचने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है की आप दिन भर में कम से कम 3―4 लीटर पानी पिये।जिससे आप के शरीर मे पानी की कमी नही होगी,और आप गर्मी में भी अपनेआप को तरोताजा महसूस करेंगे।

2. गर्मी के दिनों में आप फलो का ज्यादा सेवन करे जैसे― खीरा, अँगूर, तरबूज आदि ।
fruits
फ्रूट्स 

3. गर्मी के दिनों में आप अपने चेहरे पर चन्दन, तुलसी, गुलाबजल आदि लगाए, जिससे गर्मी में आप के चेहरे पर ठंडक रहेगी।आप मुलतानी मिट्टी का लेप भी लगा सकती है लाभ पहुँचाएगी।

4. गर्मी में शरीर से बहुत अधिक पसीना निकलता है जिससे दुर्गन्ध भी फैलती है. इसके लिए आप नियमित रूप से अच्छे से ठंडे पानी से नहायें.और  नहाने के बाद कोई अच्छा सा पाउडर लगाए. जिससे पसीना कम आएगा। 
lemon juice
नींबू पानी 


5.गर्मी के दिनों में ठंडा निम्बू पानी पियें, आप को बहुत राहत महसूस होगी।
  

                                  !!! धन्यवाद!!!


  
Share:

Disclaimer

Search This Blog

Powered by Blogger.