
मोमोज बनाने की विधि इन हिंदी (veg momos recipe)- माधुरी की रसोई

मोमोज रेसिप–
आज के समय में अधिकांश लोगों को बाहर का खाना पसंद आता है, जैसे पनीर चिल्ली, पाव भाजी, इडली, दोसा, छोले भटूरे आदि, लेकिन मोमोज़ बहुत ही तेजी से भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड बन गया है, जो कि तिब्बतियन रेसिपी है। आप को अलग अलग तरह के मोमोज खाने को मिलेंगे।...