पाइनएप्पल(अनानास) का रायता
एक बार फिर हम आप सब के लिए एक नई रेसिपी लेकर आये है।आप सब ने रायता तो कई प्रकार का खाया होगा जैसे- सिंपल रायता,बूंदी का रायता ,खीरे का रायता।लेकिन आज हम बहुत ही अलग रायता बनायेगे, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है वही गर्मियों में ठंडक देता है तो चलिए हम बना रहे है पाइनएप्पल(अनानास ) का रायता।
pineapple raita |
पाइनएप्पल(अनानास) का रायता बनाने के लिए सामग्री-
1 कप छोटे-छोटे टुकड़े में कटा पाइनएप्पल(अनानास)
500 ग्राम दही
1 छोटा चम्मच काला नमक
1छोटा चम्मच जीरा पावडर
2छोटे चम्मच शक्कर
बारीक कटा धनिया
पाइनएप्पल का रायता बनाने की विधि-
सबसे पहले हम दही लेंगे,उसे अच्छे से फैट लेंगे (दही ज्यादा गाड़ा या पतला नही हो मीडियम रहना चाहिए) अब फैटे हुए दही में काला नमक,जीरा पावडर,शक्कर डाल के अच्छे से मिला ले ।अब इसमें कटे हुए पाइनएप्पल के टुकड़े मिला ले।
pineapple pieces |
pineapple |
ऊपर से बारीक कटी हुई हरी धनिया डाल दे।
लीजिये बन गया पाइनएप्पल का रायता
इसे फ्रिज में कुछ देर के लिए ठंडा होने रख दे ।जब रायता ठंडा हो जाये तब आप भी खाइये और सभी को खिलाइये।
pineapple raita |
टिप-
* आप चाहे तो मीठा अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है।
* आप रायते में मिर्च खाना पसंद करते है तो अपने स्वादानुसार डाल सकते है।
Wow mam..pineapple ka rayta bahut hi testy bana h mam...ese hi aur bhi acchi acchi recipe...post kijiye mam...thanx
ReplyDeleteBahut achchi dish hai
ReplyDeleteGhar par cake banane ka tarika bataiye
ReplyDelete👌👌👌👌
ReplyDelete